अजमेर. रीट परीक्षा 2021 में पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) में एसओजी की जांच अब रीट कार्यालय के इर्द गिर्द घूम रही है. रविवार को एसओजी की टीम पेपर लीक मामले में गिरफ्तार तीन मुख्य आरोपियों को लेकर अजमेर बोर्ड के गेस्ट हाउस (SOG team reached Ajmer with three accused) में पहुंची. रीट कार्यालय में एसओजी प्रकरण की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रीट परीक्षा 2021 के पेपरलीक प्रकरण की जांच कर रही एसओजी टीम मामले की परत दर परत खोलने में जुटी हुई है. राज्य सरकार ने जांच प्रभावित होने एवं विपक्ष के हमलों को देखते हुए बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को पद से बर्खास्त कर दिया है. वहीं बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा सहित तीन कार्मिकों को निलंबित भी किया जा चुका है. एसओजी मामले में आरोपियों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है.
पढ़ें.REET Paper Leak : डोटासरा ने फिर साधा निशाना, कहा- पहले एक राय तो बना लें भाजपा के नेता...
रविवार को एसओजी टीम पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी भजन लाल, राम कृपाल मीणा एवं उदय लाल विश्नोई को लेकर अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के गेस्ट हाउस पहुंची. इसके बाद एसओजी रीट कार्यलय भी गई. एसओजी के अधिकारी मामले में जांच करने की कह रहे है लेकिन मामले से संबंधित जानकारी का खुलासा एसओजी ने नही किया है.
फिलाल एसओजी की टीम जांच में जुटी हुई है. सूत्रों की माने तो एसओजी एक आरोपी रामकृपाल को लेकर बोर्ड के रीट कार्यालय में जांच कर रही है. राम कृपाल मीणा से संबंधित दस्तावेजों के अलावा प्रकरण में उसकी भूमिका को लेकर एसओजी जांच कर रही है.