अजमेर. राजस्थान में हाल ही में पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2016 का परिणाम घोषित हो चुका है. इस परीक्षा में टोंक जिले के गोपालपुरा गांव की रहने वाली शिमला गुर्जर ने पहला स्थान हासिल किया है. शिमला गुर्जर फिलहाल अजमेर में कार्यरत हैं. शिमला गुर्जर ने बताया कि वे 2008 से राजस्थान पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही हैं.
महिला वर्ग में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर शिमला गुर्जर के परिवार में खुशी का माहौल है. शिमला बताती हैं कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे परिवार का बड़ा योगदान है. उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा. उन्होंने कहा कि अगर इन सभी का सहयोग नहीं रहता, तो वह आज प्रथम स्थान प्राप्त नहीं कर पातीं. शिमला ने कहा कि वे अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाएंगी.
यह भी पढ़ें : पाली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर 30 सितंबर तक धारा 144 लागू
शिमला गुर्जर किसान परिवार से आती हैं, लेकिन आज उन्होंने अपने दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. शिमला गुर्जर कहती हैं कि उन्हें गर्व होता है कि आज महिलाएं पुरुषों के कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं. अब महिलाएं भी किसी से कम नहीं है. पुलिस बल में पहले पुरुषों का दबदबा रहता था, लेकिन अब महिलाओं ने अपनी जगह इस फील्ड में भी बना ली है.