अजमेर. पूरे मामले की जानकारी जब रेल प्रशासन को दी गई तो यात्रियों को टाल मटोल जवाब दिए गए. जिसके बाद रेलयात्री उन्हें अपने टिकट की राशि को वापस करने की मांग स्टेशन परिसर में शुरू कर दी. मामले से मचे हंगामे से अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
भीड़ को बढ़ता देख रेलवे अधिकारी अमन मीणा ने यात्रियों को तत्काल जवाब देते हुए शिकायत की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि टिकट के पैसे वापस नहीं दिए जाएंगे. वहीं, मीणा से जब मीडिया ने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि डेमू ट्रेन प्लेटफार्म पर आई थी, लेकिन यात्री ही प्लेटफार्म पर लेट से पहुंचे. जिसके चलते उनकी ट्रेन छूट गई. यह जवाब देते हुए रेल अधिकारी अमन मीणा ने अपना पल्ला झाड़ लिया.
जिसके बाद कई यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय पर हंगामा कर दिया. लोगों का कहना था कि इंतजार करने के बाद भी डेमू ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं आई. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, यात्रियों को कार्य से बाहर जाना था लेकिन गाड़ी आउटर में खड़ी होने के चलते उन्हें परेशानी हुई. वहीं, मामले में रेलवे अधिकारी पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए.