ETV Bharat / city

अजमेर: 10 जून से रोडवेज बसों का होगा संचालन....तैयारी हुई पूरी

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 6:11 PM IST

प्रदेशभर में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद गुरुवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. जिसको लेकर अजमेर केंद्रीय बस स्टैंड पर बसों के संचालन को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
10 जून से रोडवेज बसों का होगा संचालन

अजमेर. प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 10 जून से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. अजमेर केंद्रीय बस स्टैंड पर बसों के संचालन को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं. इसके बारे में ईटीवी भारत (etv bharat) ने रोडवेज प्रशासन के अधिकारियों से खास बातचीत की.

कोविड-19 (covid-19) प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा अनिवार्य...

प्रदेश में 10 जून से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इस संबंध में अजमेर आगार से भी रोडवेज बसों का संचालन वापस से शुरू हो जाएगा. इस दौरान यात्रियों के साथ- साथ रोडवेज कर्मचारियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच की जाएगी. सभी बसों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ-साथ ड्राइवर और कंडक्टर को भी मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

10 जून से रोडवेज बसों का होगा संचालन

जिन राज्यों में प्रवेश की अनुमति सिर्फ उन्हीं राज्यों में संचालित होंगी बसें...

देश के जिन राज्यों ने अपनी राज्य सीमा के भीतर रोडवेज बसों के प्रवेश की अनुमति दी है. सिर्फ उन्हीं राज्यों में राजस्थान रोडवेज की बसें प्रवेश करेंगी. इन राज्यों में पंजाब- हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं. जिन्होंने अन्य राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों को अपनी राज्य सीमा के भीतर प्रवेश की अनुमति दे दी है. जिन राज्यों में रोडवेज बसों के प्रवेश की अनुमति पर रोक है. वहां राजस्थान रोडवेज की बस प्रवेश नहीं करेंगी. बल्कि यात्रियों को उन राज्यों की सीमा पर ही छोड़ दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए अभी भी रोडवेज बसों के प्रवेश को अनुमति नहीं दी है.

मोक्ष कलश ले जाने वाली स्पेशल बसों का संचालन अभी शुरू नहीं किया जाएगा...

रोडवेज प्रशासन का कहना है कि राजस्थान सरकार ने अभी तक मोक्ष कलश योजना के अंतर्गत स्पेशल बसों के संचालन की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में फिलहाल रोडवेज प्रशासन की ओर से इन स्पेशल बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.

आसानी से उपलब्ध होंगे टिकट...

यात्रियों को टिकट खरीदने में परेशानी नहीं हो इसके लिए भी रोडवेज प्रशासन उचित व्यवस्थाएं की है. यात्रियों को टिकट काउंटर के साथ ही कंडक्टर के पास भी टिकट उपलब्ध हो सकेंगे.

बसों के संचालन की रणनीति

अजमेर रोडवेज प्रशासन की ओर से अजमेर से लगभग 56 बसें और अजय मेरु आग 8 से 80 बसों का संचालन किया जाता था. इस तरह लगभग 150 बसों का पुनः संचालन शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही 50 से 100 के बीच शेड्यूल संचालित होंगी. जिनमें सिर्फ सीटिंग कैपेसिटी वाली बसें ही शामिल होंगी.

सवाई माधोपुर में बसों के संचालन को लेकर तैयारी शुरू..

कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़ा रोडवेज बसों का संचालन 10 जून से एक बार फिर शुरू किया जाएगा. रोडवेज बसों के संचालन को लेकर सवाई माधोपुर रोडवेज डिपो की ओर से तैयारियां की जा रही है. रोडवेज डिपो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बसों के संचालन को लेकर रूट चार्ट तैयार कर लिया है.

भीलवाड़ा में 10 जून को होगा बसों का संचालन

भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था. जहा बसों का संचालन बिल्कुल बंद था. अब गुरुवार से बसों का संचालन होगा. जहां राजस्थान रोडवेज भीलवाड़ा डिपो से 37 वर्षों का संचालन होगा. इसको लेकर रोडवेज डिपो के प्रबंधक अनिल पारीक ने कहा कि यह 37 बसें मुख्य रूट पर संचालित होगी.

रोडवेज बसों के थमे पहिए एक महीने बाद गुरुवार से होंगे फिर शुरू...

बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों के पहिए थम गए थे. लेकिन गुरुवार से करीब एक महीने बाद रोडवेज के थमे पाइए फिर से चलने लगेंगे. इसको लेकर बाड़मेर रोडवेज प्रशासन की ओर से रूट निर्धारण के साथ ही बसों में सैनिटाइजेशन करवाने के साथ ही तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.

अजमेर. प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 10 जून से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. अजमेर केंद्रीय बस स्टैंड पर बसों के संचालन को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं. इसके बारे में ईटीवी भारत (etv bharat) ने रोडवेज प्रशासन के अधिकारियों से खास बातचीत की.

कोविड-19 (covid-19) प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा अनिवार्य...

प्रदेश में 10 जून से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इस संबंध में अजमेर आगार से भी रोडवेज बसों का संचालन वापस से शुरू हो जाएगा. इस दौरान यात्रियों के साथ- साथ रोडवेज कर्मचारियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच की जाएगी. सभी बसों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ-साथ ड्राइवर और कंडक्टर को भी मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

10 जून से रोडवेज बसों का होगा संचालन

जिन राज्यों में प्रवेश की अनुमति सिर्फ उन्हीं राज्यों में संचालित होंगी बसें...

देश के जिन राज्यों ने अपनी राज्य सीमा के भीतर रोडवेज बसों के प्रवेश की अनुमति दी है. सिर्फ उन्हीं राज्यों में राजस्थान रोडवेज की बसें प्रवेश करेंगी. इन राज्यों में पंजाब- हरियाणा जैसे राज्य शामिल हैं. जिन्होंने अन्य राज्यों से आने वाली रोडवेज बसों को अपनी राज्य सीमा के भीतर प्रवेश की अनुमति दे दी है. जिन राज्यों में रोडवेज बसों के प्रवेश की अनुमति पर रोक है. वहां राजस्थान रोडवेज की बस प्रवेश नहीं करेंगी. बल्कि यात्रियों को उन राज्यों की सीमा पर ही छोड़ दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए अभी भी रोडवेज बसों के प्रवेश को अनुमति नहीं दी है.

मोक्ष कलश ले जाने वाली स्पेशल बसों का संचालन अभी शुरू नहीं किया जाएगा...

रोडवेज प्रशासन का कहना है कि राजस्थान सरकार ने अभी तक मोक्ष कलश योजना के अंतर्गत स्पेशल बसों के संचालन की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में फिलहाल रोडवेज प्रशासन की ओर से इन स्पेशल बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.

आसानी से उपलब्ध होंगे टिकट...

यात्रियों को टिकट खरीदने में परेशानी नहीं हो इसके लिए भी रोडवेज प्रशासन उचित व्यवस्थाएं की है. यात्रियों को टिकट काउंटर के साथ ही कंडक्टर के पास भी टिकट उपलब्ध हो सकेंगे.

बसों के संचालन की रणनीति

अजमेर रोडवेज प्रशासन की ओर से अजमेर से लगभग 56 बसें और अजय मेरु आग 8 से 80 बसों का संचालन किया जाता था. इस तरह लगभग 150 बसों का पुनः संचालन शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही 50 से 100 के बीच शेड्यूल संचालित होंगी. जिनमें सिर्फ सीटिंग कैपेसिटी वाली बसें ही शामिल होंगी.

सवाई माधोपुर में बसों के संचालन को लेकर तैयारी शुरू..

कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़ा रोडवेज बसों का संचालन 10 जून से एक बार फिर शुरू किया जाएगा. रोडवेज बसों के संचालन को लेकर सवाई माधोपुर रोडवेज डिपो की ओर से तैयारियां की जा रही है. रोडवेज डिपो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बसों के संचालन को लेकर रूट चार्ट तैयार कर लिया है.

भीलवाड़ा में 10 जून को होगा बसों का संचालन

भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था. जहा बसों का संचालन बिल्कुल बंद था. अब गुरुवार से बसों का संचालन होगा. जहां राजस्थान रोडवेज भीलवाड़ा डिपो से 37 वर्षों का संचालन होगा. इसको लेकर रोडवेज डिपो के प्रबंधक अनिल पारीक ने कहा कि यह 37 बसें मुख्य रूट पर संचालित होगी.

रोडवेज बसों के थमे पहिए एक महीने बाद गुरुवार से होंगे फिर शुरू...

बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों के पहिए थम गए थे. लेकिन गुरुवार से करीब एक महीने बाद रोडवेज के थमे पाइए फिर से चलने लगेंगे. इसको लेकर बाड़मेर रोडवेज प्रशासन की ओर से रूट निर्धारण के साथ ही बसों में सैनिटाइजेशन करवाने के साथ ही तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.