अजमेर. राजस्थान की रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर महिलाएं नि:शुल्क यात्रा करेंगी, जिसके लिए रविवार को रोडवेज प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए है. वहीं, महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना और सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा.
अजमेर रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन पर रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में महिलाओं और बालिकाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं. डीलक्स बस में राजस्थान सीमा से बाहर यात्रा करने पर उतना किराया लिया जाएगा.
पढ़ेंः सालों बाद रक्षाबंधन पर बन रहा खास संयोग, जानें मुहूर्त !
कोरोना संक्रमण के चलते बसों में सीट के अनुसार यात्री बिठाए जाएंगे. महिलाओं को परिवार और बच्चों के साथ यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर रखना होगा. साथ ही कोरोना संक्रमण से जुड़ी रोडवेज और सरकार की गाइड लाइन की पालना करनी होगी. प्रबंधक ने यह भी बताया कि महिलाएं-बालिकाएं रक्षाबंधन पर साधारण और एक्सप्रेस ब्लू लाइन बसों में नि:शुल्क सफर करेंगी.
बता दें कि यात्रियों को बस में बैठने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी. उसके बाद ही बस में प्रवेश दिया जाएगा. इस व्यवस्थाओं को लेकर के बस स्टैंड पर पूरी व्यवस्था हो चुकी है और रात्रि 12 बजे से महिलाओं को यह सुविधा दी जाएगी.