ETV Bharat / city

REET 2022 : अगस्त के पहले पखवाड़े तक जारी हो सकती है आंसर की, ओएमआर शीट स्क्रीनिंग शुरू - REET Latest News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट 2022 की आंसर की जल्द ही जारी करेगा. माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले परीक्षा की आंसर की जारी हो जाएगी (REET 2022 Answer key will issue in August).

रीट 2022
रीट 2022
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 12:53 PM IST

अजमेर. इसी माह की 23 और 24 जुलाई को हुई रीट परीक्षा 2022 की आंसर की (REET 2022 Answer key) जल्द ही जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 अगस्त से पहले आंसर की जारी कर देगा. बोर्ड कार्यालय में ओएमआर शीट स्क्रीनिंग शुरू हो (OMR Sheet Screening in RBSE) चुकी है.

रीट परीक्षा 2022 देने वाले 14.71 लाख अभ्यार्थियों को आंसर की का इंतजार है. बताया जा रहा है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार बोर्ड आंसर की जल्द ही जारी कर सकता है. बोर्ड ओर सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स ने आंसर की तैयार करनी शुरू कर दी है. बता दें कि रीट लेवल वन और सेकंड के सभी पेपर की आंसर की अलग-अलग जारी होंगी. आंसर की जारी होने के बाद अभ्यार्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी अवसर दिया जाएगा.

पढ़ें. REET 2022: बोर्ड ने जारी किए चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र, यहां करें चेक...

बोर्ड का पूरा फोकस सब्जेक्ट विशेषज्ञ से आंसर को तैयार करवाने के साथ ही ओएमआर शीट्स स्कैन करने पर भी है. माना जा रहा है कि रीट परीक्षा में बैठे 14.71 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का कार्य एक माह में पूरा होगा. प्रतिदिन लगभग 40 हजार अभ्यार्थियों की ओएमआर शीट स्कैन होंगी.

गत वर्ष रीट की तरह ही शुल्क: गत वर्ष रीट परीक्षा 2021 में अभ्यर्थियों से अपत्ति शुल्क के रूप में 300 रुपए प्रति प्रश्न लिया गया था. साथ ही 3 दिन का अवसर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया था. माना जा रहा है कि इस बार भी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए प्रति प्रश्न शुल्क 300 रुपए ही रहेगा. वहीं अभ्यार्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 3 दिन का अवसर मिल सकता है. ऑनलाइन आपत्ति अवधि और शुल्क का विवरण बोर्ड आंसर की के साथ ही जारी (REET 2022 Answer key will issue in August) करेगा.

इतने अभ्यर्थी रहे शामिल : रीट परीक्षा 2022 के लिए कुल आवेदन 16 लाख 94 हजार 364 है. इनमें लेवल वन में 4 लाख 1 हजार 985 और लेवल सेकंड में 12 लाख 92 हजार 380 अभ्यार्थी शामिल हैं. रीट लेवल वन और लेवल द्वितीय की परीक्षा कुल 14 लाख 71 हजार 310 अभ्यर्थियों ने दी. इनमें लेवल प्रथम में 3 लाख 18 हजार 508 और द्वितीय लेवल में 11 लाख 52 हजार 802 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे.

अजमेर. इसी माह की 23 और 24 जुलाई को हुई रीट परीक्षा 2022 की आंसर की (REET 2022 Answer key) जल्द ही जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 अगस्त से पहले आंसर की जारी कर देगा. बोर्ड कार्यालय में ओएमआर शीट स्क्रीनिंग शुरू हो (OMR Sheet Screening in RBSE) चुकी है.

रीट परीक्षा 2022 देने वाले 14.71 लाख अभ्यार्थियों को आंसर की का इंतजार है. बताया जा रहा है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार बोर्ड आंसर की जल्द ही जारी कर सकता है. बोर्ड ओर सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स ने आंसर की तैयार करनी शुरू कर दी है. बता दें कि रीट लेवल वन और सेकंड के सभी पेपर की आंसर की अलग-अलग जारी होंगी. आंसर की जारी होने के बाद अभ्यार्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी अवसर दिया जाएगा.

पढ़ें. REET 2022: बोर्ड ने जारी किए चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र, यहां करें चेक...

बोर्ड का पूरा फोकस सब्जेक्ट विशेषज्ञ से आंसर को तैयार करवाने के साथ ही ओएमआर शीट्स स्कैन करने पर भी है. माना जा रहा है कि रीट परीक्षा में बैठे 14.71 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का कार्य एक माह में पूरा होगा. प्रतिदिन लगभग 40 हजार अभ्यार्थियों की ओएमआर शीट स्कैन होंगी.

गत वर्ष रीट की तरह ही शुल्क: गत वर्ष रीट परीक्षा 2021 में अभ्यर्थियों से अपत्ति शुल्क के रूप में 300 रुपए प्रति प्रश्न लिया गया था. साथ ही 3 दिन का अवसर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया था. माना जा रहा है कि इस बार भी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए प्रति प्रश्न शुल्क 300 रुपए ही रहेगा. वहीं अभ्यार्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 3 दिन का अवसर मिल सकता है. ऑनलाइन आपत्ति अवधि और शुल्क का विवरण बोर्ड आंसर की के साथ ही जारी (REET 2022 Answer key will issue in August) करेगा.

इतने अभ्यर्थी रहे शामिल : रीट परीक्षा 2022 के लिए कुल आवेदन 16 लाख 94 हजार 364 है. इनमें लेवल वन में 4 लाख 1 हजार 985 और लेवल सेकंड में 12 लाख 92 हजार 380 अभ्यार्थी शामिल हैं. रीट लेवल वन और लेवल द्वितीय की परीक्षा कुल 14 लाख 71 हजार 310 अभ्यर्थियों ने दी. इनमें लेवल प्रथम में 3 लाख 18 हजार 508 और द्वितीय लेवल में 11 लाख 52 हजार 802 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.