अजमेर. कांग्रेस के दिग्गज नेता रामचंद्र चौधरी की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है. चौधरी पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वहीं, अब युवती ने चौधरी के साथ मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल किया है. ऑडियो में चौधरी अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं. साथ ही पीड़िता से माफी भी मांग कर मामले को खत्म करने की विनती भी कर रहे हैं.
युवती का आरोप है कि चौधरी समाज के लोगों से मामले को रफा-दफा करवाने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं. साथ ही उसे मोटी रकम देकर मामले को वापस लेने के लिए भी कहा जा रहा है. बता दें कि युवती ने रामचंद्र चौधरी के खिलाफ रामगंज थाने में रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. युवती का आरोप था कि रामचंद्र चौधरी ने अपने चेंबर में उसे अकेले देखकर उसके साथ जबरन दुराचार किया. युवती ने बताया कि इस घटना से वह काफी डरी हुई थी.
पढ़ें- अजमेरः कांग्रेस के दिग्गज नेता रामचंद्र चौधरी पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने बताया कि उसने विजयनगर थाने में सुरक्षा की मांग भी की थी. लेकिन मामला अजमेर का होने की वजह से उसे सुरक्षा नहीं दी गई. इसके बाद उसने अजमेर के रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया था. वहीं, इसके दूसरे ही दिन रामचंद्र चौधरी ने भी युवती के खिलाफ उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया था. इस बार युवती ने चौधरी के साथ उनके मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल किया है. जिसमें चौधरी गलती स्वीकार करते हुए युवती से माफी मांग रहे है.
युवती का कहना है कि उसने मेडिकल करवाने से इसलिए उस वक्त इंकार किया था कि जब डॉक्टर के मोबाइल पर फोन आया था और डॉक्टर किसी को उसकी डिटेल दे रहा था. तब उसे शक हुआ था कि कही सब मैनेज नही हो. वहीं, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को इस कृत्य की सजा मिले इसीलिए युवती न्याय मांग रही है.