ETV Bharat / city

परीक्षा का आयोजन था बड़ी चुनौती, अब परिणाम की तैयारी में जुटा RBSE : बोर्ड अध्यक्ष

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाने के बाद अब सफलतापूर्वक परिणाम जारी करने की चुनौती सामने है. बोर्ड परिणाम को लेकर क्या तैयारी है इसी बात को ईटीवी भारत की टीम ने बात की बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली से.. देखें ये रिपोर्ट..

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:40 PM IST

Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE Examination results
जुलाई में जारी होगा RBSE का रिजल्ट

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शेष बची 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद राहत की सांस ली है. जिसके बाद अब बोर्ड जल्द परिणाम जारी करने की तैयारी में भी जुट गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने विशेष बातचीत में कहा कि अभिभावकों का विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन में विशेष सहयोग रहा है.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली से खास बातचीत

साथ ही राजस्थान सरकार का भी पूर्ण सहयोग परीक्षा आयोजन में रहा. जारौली ने ईटीवी भारत के माध्यम से राजस्थान सरकार, अभिभावक और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया. इस कारण परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना बोर्ड को नहीं प्राप्त हुई.

उन्होंने बताया कि परीक्षा में थर्मल गन से जांच के लिए राजस्थान सरकार ने व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई. चिकित्सा विभाग के निर्देश पर संबंधित पीएचसी और सीएचसी स्तर पर कर्मचारियों ने परीक्षा केंद्रों में आकर विद्यार्थियों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की, इसके अलावा सरपंच और प्रधानों ने भी परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए थर्मल गन उपलब्ध करवाई.

पढ़ें- भीलवाड़ा : कर्फ्यू के बीच युवक की धारदार हथियार से हत्या

परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती

वहीं, निकायों की ओर से परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया. डॉ. डीपी जारौली ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान और गणित विषय की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बड़ी चुनौती थी, इसमें विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक थी. जिसे सफलतापूर्वक और कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत परीक्षा करवाने में बोर्ड सफल रहा है.

जारौली ने कहा कि इसमें राजस्थान सरकार और आमजन के सहयोग से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश में एकमात्र ऐसा बोर्ड बना, जिसने कोविड-19 के समय में नियमों की पालना करते हुए परीक्षाओं का सफल आयोजन करवाया. राजस्थान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में कोविड-19 का प्रबंधन सर्वश्रेष्ठ है.

पढ़ें- Special : स्कूल संचालकों पर कोरोना की मार...80 फीसदी बंद होने के कगार पर

जल्द जारी होगा परीक्षा परिणाम

परीक्षा परिणाम को लेकर जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने बताया कि परीक्षा परिणामों को लेकर बोर्ड ने कुछ परिवर्तन किए हैं. पूर्व में उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 400 का बंडल जांचने के लिए दिया जाता था. लेकिन इस बार शेष रही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए 300 का बंडल दिया गया है.

इससे जल्दी से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा और मूल्यांकन का डाटा बोर्ड के पास आ जाएगा. जारौली ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में पहला परीक्षा परिणाम बोर्ड जारी कर देगा. वहीं, जुलाई अंत तक कक्षा 10वीं तक के सभी परिणाम बोर्ड जारी कर देगा.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शेष बची 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद राहत की सांस ली है. जिसके बाद अब बोर्ड जल्द परिणाम जारी करने की तैयारी में भी जुट गया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने विशेष बातचीत में कहा कि अभिभावकों का विद्यार्थियों के परीक्षा आयोजन में विशेष सहयोग रहा है.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली से खास बातचीत

साथ ही राजस्थान सरकार का भी पूर्ण सहयोग परीक्षा आयोजन में रहा. जारौली ने ईटीवी भारत के माध्यम से राजस्थान सरकार, अभिभावक और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया. इस कारण परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस दौरान कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना बोर्ड को नहीं प्राप्त हुई.

उन्होंने बताया कि परीक्षा में थर्मल गन से जांच के लिए राजस्थान सरकार ने व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई. चिकित्सा विभाग के निर्देश पर संबंधित पीएचसी और सीएचसी स्तर पर कर्मचारियों ने परीक्षा केंद्रों में आकर विद्यार्थियों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की, इसके अलावा सरपंच और प्रधानों ने भी परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए थर्मल गन उपलब्ध करवाई.

पढ़ें- भीलवाड़ा : कर्फ्यू के बीच युवक की धारदार हथियार से हत्या

परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती

वहीं, निकायों की ओर से परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया. डॉ. डीपी जारौली ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान और गणित विषय की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बड़ी चुनौती थी, इसमें विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक थी. जिसे सफलतापूर्वक और कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत परीक्षा करवाने में बोर्ड सफल रहा है.

जारौली ने कहा कि इसमें राजस्थान सरकार और आमजन के सहयोग से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश में एकमात्र ऐसा बोर्ड बना, जिसने कोविड-19 के समय में नियमों की पालना करते हुए परीक्षाओं का सफल आयोजन करवाया. राजस्थान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में कोविड-19 का प्रबंधन सर्वश्रेष्ठ है.

पढ़ें- Special : स्कूल संचालकों पर कोरोना की मार...80 फीसदी बंद होने के कगार पर

जल्द जारी होगा परीक्षा परिणाम

परीक्षा परिणाम को लेकर जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने बताया कि परीक्षा परिणामों को लेकर बोर्ड ने कुछ परिवर्तन किए हैं. पूर्व में उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए 400 का बंडल जांचने के लिए दिया जाता था. लेकिन इस बार शेष रही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए 300 का बंडल दिया गया है.

इससे जल्दी से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा और मूल्यांकन का डाटा बोर्ड के पास आ जाएगा. जारौली ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में पहला परीक्षा परिणाम बोर्ड जारी कर देगा. वहीं, जुलाई अंत तक कक्षा 10वीं तक के सभी परिणाम बोर्ड जारी कर देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.