अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. धरने के तीसरे दिन यानि शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने राहगीरों से भीख मांग कर अपना विरोध जताया.
15 महीने से परिणाम जारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों का सब्र जवाब दे गया है. आंदोलन की राह पकड़े अभ्यर्थी नए तरीके से प्रदर्शन करके सरकार और आरपीएससी का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को सड़कों पर झाड़ू लगाने के बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने लोगों से भीख मांगी.
पढ़ें. मंत्री मेघवाल ने अधिकारियों की ली बैठक, बजट का पैसा खर्च नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई लताड़
अभ्यर्थियों का कहना है, कि राहुल गांधी ने जयपुर में युवा आक्रोश रैली की लेकिन प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कोई काम नहीं कर रही है.
अभ्यर्थियों ने बताया, कि सरकार और आरपीएससी अधिकारियों से परीक्षा परिणाम जारी करने की कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है.