अजमेर. जिला मुख्यालय पर धरना देकर मदरसा पैरा टीचर्स ने अपने गुस्से का इजहार किया. बड़ी तादाद में पैरा टीचर्स जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पैरा टीचर्स का आरोप है कि सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया. वो चाहते हैं कि राज्य में कार्यरत सभी मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किया जाए.
पैरा टीचर्स का कहना है कि वो सरकारी अध्यापकों की तरह ही काम करते हैं. लेकिन उसके बावजूद उनका मानदेय नहीं बढ़ाया जा रहा है और ना ही उन्हें नियमितीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने सोमवार को जिला मुख्यालय के बाहर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.