अजमेर. जिले में 422 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो गई हैं. पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी हैं. शुक्रवार को 102 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 1307 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा. सरपंच पद के लिए ईवीएम और वार्ड पंच के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होंगे. मतदान के बाद ही दल मतगणना की प्रक्रिया को पूरा कर परिणाम की घोषणा की जाएगी.
अगले दिन 18 जनवरी को उपसरपंच के लिए मतदान होगा. इसके बाद पोलिंग पार्टियां वापस लौटेंगी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश शर्मा ने बताया कि सर्दी को देखते हुए मतदान दल के लिए पर्याप्त बिस्तर गर्म पानी और अलाव की व्यवस्था मतदान स्थल पर की गई है.
पढ़ें- सिरोहीः प्रथम चरण चुनाव के लिए मतदान दल रवाना , 32 ग्राम पंचायतों में होगें मतदान
वहीं पुलिस ने भी प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर कमर कस ली है. सुरक्षा के इंतजाम चार प्रकार से किए गए हैं. एएसपी नारायण टोगस ने कहा कि पीसांगन, जवाजा भिनाय और श्रीनगर में 102 ग्राम पंचायतों में मतदान की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इनमें बूथ स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, सुपरवाइजर अधिकारी और वरिष्ठ सुपरवाइजर अधिकारी का जाप्ता लगाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 102 पंचायतों में करीब 15 पंचायतों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है. जहां एक तीन का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है.