अजमेर. आमजन की होली शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद जिला पुलिस ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर होली महोत्सव का आनंद लिया. इस मौके पर अलग-अलग स्थानों के साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी होली की शुभकामनाएं का दौर जारी रहा. कोरोना वायरस के चलते राजस्थान पुलिस के लिए एडवाइजरी के बाद हालांकि होली महोत्सव फीखा दिखाई दिया.
एडवाइजरी के कारण पुलिस लाइन होने वाले हर साल की भांति महोत्सव को इस बार स्थगित कर दिया गया और अलग-अलग स्थानों के साथ ही चौकी पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने अपनी होली मनाई. इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी और हर्षोल्लास के साथ फाग-गीतों और ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते नजर आए.
पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे एलएचबी कोच
जहां होली महोत्सव पर पुलिसकर्मियों की ओर से ठंडाई का सेवन कर सभी ने इस होली का आनंद लिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप ने शांतिपूर्ण होली के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई भी प्रेषित की. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के आदेशों के बाद इस बार पुलिसकर्मियों की ओर से सामूहिक होली का आयोजन नहीं किया गया जहां थानों और चौकियों में होली मनाई गई.