नसीराबाद(अजमेर). आबकारी निरोधक दल ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक ट्रक कंटेनर से 490 अवैध शराब की पेटियां बरामद (police Recovered 490 boxes of liquor) की हैं. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी का नाम गंभीर सिंह है और वह उत्तर प्रदेश का निवासी है. जब्त की गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
नसीराबाद आबकारी निरोधक दल प्रहराधिकारी रामगोपाल ने बताया कि उन्हे हाईवे से आने वाले ट्रक कंटेनर में शराब की सूचना मिली. इसके बाद आबकारी अधिकारी तारामती वैष्णव के नेतृत्व में जाब्ता ने नेशनल हाईवे संख्या 79 के बांदनवाड़ा टोल नाके के पास नाकाबंदी की. इस बीच पुलिस को एक छह चक्का ट्रक कंटेनर श्रीनगर की तरफ से आते दिखा. गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें से अंग्रेजी शराब की 490 पेटियां मौके पर बरामद (police Recovered 490 boxes of liquor) की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है.
पढ़ें. Liquor Smuggling in Sirohi: एक करोड़ की अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार