ETV Bharat / city

अजमेर में दुकानदार पर वर्कर ने किया गेंती से हमला, वारदात CCTV में कैद - हमला

अजमेर में एक दुकानदार पर उसके ही दो वर्करों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पीड़ित के पैर में चोटें आई हैं. मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ की जा रही है.

अजमेर में दुकानदार पर वर्कर ने किया गेंती से हमला
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:40 PM IST

अजमेर. दरगाह थाना इलाके में एक कपड़े के दुकान मालिक ने उसके ही दो कर्मचारियों ने हमला कर दिया. हमले में दुकान मालिक के पैर में चोट आई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

अजमेर में दुकानदार पर वर्कर ने किया गेंती से हमला

मामला अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र स्थित नला बाजार का है. जहां स्थित एक कपड़े की दुकान मालिक सुनील कंदोई पर उसी के दो वर्कर ने गेंती से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले की योजना दोनों नौकरों ने पहले से ही तैयार की थी. सुनील कंदोई एक शादी समारोह स्थल का भी मालिक है. जहां दोनों आरोपी नौकरी करते थे. नौकरी से निकाले जाने पर दोनों अपने मन में मालिक के खिलाफ रंजिश पाले हुए थे. सुनील कंदोई की दुकान पर उसका एक नौकर अमनदीप आया और उसे बातों में उलझाने लगा. इस बीच अमनदीप एक दो बार टॉयलेट के बहाने पास की गली में भी गया था. इस बार जब अमनदीप उसकी दुकान पर आया तब कुछ ही देर में दूसरा नौकर गेंती लेकर आया और दुकान पर बैठे मालिक पर हमला कर दिया. हमले के बाद नौकर से गेंती छूट गई और वह भागने लगा. तब अन्य दुकानदारों ने दोनों को पकड़ लिया दोनों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: अजमेर सेंट्रल जेल में अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार शैतान सिंह और भाई ACB कोर्ट में पेश

ईटीवी भारत के पास इस हमले की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नौकरों ने मालिक पर किस तरह नियोजित तरीके से हमला किया है. दुकानदार सुनील कंदोई ने बताया कि पंजाब के अबोहर निवासी अमनदीप और उसके एक साथी को 4 महीने पहले पर नौकरी पर रखा था. 10 दिन पहले ही दोनों को काम से हटाया गया था.

हमले के दौरान सुनील कंदोई के पैर में मामूली चोटें आई हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया. वहीं दरगाह थाना पुलिस के एएसआई रामकिशन का कहना है कि हमले के बाद आरोपियों के भी चोटें आई है. जिनका मेडिकल मुआयना करवाया गया है. पीड़ित दुकानदार से शिकायत ली गई है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

अजमेर. दरगाह थाना इलाके में एक कपड़े के दुकान मालिक ने उसके ही दो कर्मचारियों ने हमला कर दिया. हमले में दुकान मालिक के पैर में चोट आई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

अजमेर में दुकानदार पर वर्कर ने किया गेंती से हमला

मामला अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र स्थित नला बाजार का है. जहां स्थित एक कपड़े की दुकान मालिक सुनील कंदोई पर उसी के दो वर्कर ने गेंती से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले की योजना दोनों नौकरों ने पहले से ही तैयार की थी. सुनील कंदोई एक शादी समारोह स्थल का भी मालिक है. जहां दोनों आरोपी नौकरी करते थे. नौकरी से निकाले जाने पर दोनों अपने मन में मालिक के खिलाफ रंजिश पाले हुए थे. सुनील कंदोई की दुकान पर उसका एक नौकर अमनदीप आया और उसे बातों में उलझाने लगा. इस बीच अमनदीप एक दो बार टॉयलेट के बहाने पास की गली में भी गया था. इस बार जब अमनदीप उसकी दुकान पर आया तब कुछ ही देर में दूसरा नौकर गेंती लेकर आया और दुकान पर बैठे मालिक पर हमला कर दिया. हमले के बाद नौकर से गेंती छूट गई और वह भागने लगा. तब अन्य दुकानदारों ने दोनों को पकड़ लिया दोनों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: अजमेर सेंट्रल जेल में अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार शैतान सिंह और भाई ACB कोर्ट में पेश

ईटीवी भारत के पास इस हमले की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नौकरों ने मालिक पर किस तरह नियोजित तरीके से हमला किया है. दुकानदार सुनील कंदोई ने बताया कि पंजाब के अबोहर निवासी अमनदीप और उसके एक साथी को 4 महीने पहले पर नौकरी पर रखा था. 10 दिन पहले ही दोनों को काम से हटाया गया था.

हमले के दौरान सुनील कंदोई के पैर में मामूली चोटें आई हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया. वहीं दरगाह थाना पुलिस के एएसआई रामकिशन का कहना है कि हमले के बाद आरोपियों के भी चोटें आई है. जिनका मेडिकल मुआयना करवाया गया है. पीड़ित दुकानदार से शिकायत ली गई है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

Intro:अजमेर। अजमेर के नला बाजार मैं कपड़े की दुकान के मालिक पर उसके ही दोनों करो ने गति से हमला कर दिया गनीमत रही कि हमले में दुकानदार बाल-बाल बच गया हालांकि उसके पैर में मामूली चोटें आई है अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया दुकानदारों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया पीड़ित दुकानदार ने दरगाह थाना पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है।

अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के नला बाजार स्थित एक कपड़ों की दुकान के मालिक सुनील कंदोई पर उसी के दो नौकरों ने गेंती से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले की सुनियोजित योजना दोनों नौकरों ने पहले से ही तैयार की थी जानकारी के मुताबिक दुकानदार एक शादी समारोह स्थल का भी मालिक है। जहां हमलावर दोनों युवक नौकरी करते थे। नौकरी से निकाल दिए जाने पर दोनों अपने मन में मालिक के खिलाफ रंजिश पाले हुए थे। इस बात से बेखबर दुकानदार सुनील कंदोई की दुकान पर उसका एक नौकर अमनदीप आया और उसे बातों में उलझा ने लगा। इस बीच अमनदीप एक दो बार टॉयलेट के बहाने पास की गली में भी गया था इस बार जब अमनदीप उसकी दुकान पर आया तब कुछ ही देर में दूसरा नौकर गेंती लेकर आया और दुकान पर बैठे मालिक पर हमला कर दिया हमले के बाद नौकर से गेंती छूट गई और वह भागने लगा तब अन्य दुकानदारों ने दोनों को पकड़ लिया दोनों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ईटीवी भारत के पास इस हमले की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नौकरों ने मालिक पर किस तरह सुनियोजित तरीके से हमला किया। दुकानदार सुनील कंदोई ने बताया कि पंजाब के अबोहर निवासी अमनदीप और उसके एक साथी को 4 महीने पहले पर नौकरी पर रखा था 10 दिन पहले ही दोनों को काम से हटाया था दोनों ने उस पर क्यों हमला किया वह खुद भी नहीं समझ पा रहा है.....
बाइट- सुनील कंदोई दुकानदार

इधर दरगाह थाना पुलिस के एएसआई रामकिशन का कहना है कि हमले के बाद आरोपियों के भी चोटें आई है जिनका मेडिकल मुआयना करवाया गया है पीड़ित दुकानदार से शिकायत ली गई है मामले में अनुसंधान कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा....
बाइट- रामकिशन एएसआई अजमेर दरगाह थाना

दिनदहाड़े नला बाजार में हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस दोनों ही पक्षों की ओर से शिकायत लेने की मंशा बना रही है जबकि सीसीटीवी फुटेज पूरी वारदात बयां कर रहे हैं।


Body:प्रियांक शर्मा अजमेर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.