अजमेर. बीते दिनों अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पान गुटखे की दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने के हिस्ट्रीशीटर हाकम को गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा करते हुए सीओ नॉर्थ प्रियंका रघुवंशी ने बताया, बीते 9 मार्च को क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पान मसाले की दुकान में नकबजनी की वारदात हुई थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया, और आरोपियों को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी हाकम है, जो क्रिश्चियन गंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर 34 मुकदमें दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से माल भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें: कोटा में किराना दुकानदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रघुवंशी ने बताया, आरोपी ने माल को रहस्यमयी तरीके से छुपा रखा था. आरोपी ने माल को चद्दर के नीचे छुपाकर उसके ऊपर गोबर का लेप लगा दिया था, जिससे की किसी को शक न हो. लेकिन पुलिस ने चुराए गए सभी माल बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिससे की अन्य वारदातें भी खुल सकें.