अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में बुजुर्ग महिला का शव (old women missing found dead in ajmer) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बुजुर्ग महिला कल दोपहर से लापता थी जिसकी परिजनों ने मदंगनज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजन देर रात तक महिला की तलाश में जुटे थे. शनिवार को मदनंगज के चेनपुरिया इंद्रा नगर स्थित अम्बेडकर भवन के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजर्ग महिला का शव मिला है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया महिला की हत्या होने की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार मदंगनज थाने के सामने निवासी बुजुर्ग महिला 75 वर्षीय धन्नी देवी सामरिया प्याऊ पर पानी पिलाने का कार्य करती थी. शुक्रवार दोपहर से बुजुर्ग महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने देर शाम गुमशुदगी की रिपोर्ट मदंगनज थाने में दर्ज करवाई. सुबह जब सफाईकर्मी अम्बेडकर भवन सफाई के लिए पहुंचे तो वहां बाथरूम में महिला का शव देख पुलिस की सूचना दी. मौके पर सिओ सिटी मनीष शर्मा सहित पुलिस का जाप्ता पहुंचा. मामले की गंभीरता देखते हुए मौके पर एफएसएल सहित डॉग स्कवाड की टीम को भी बुलाया गया.
पढ़ें-करनाल : रंजिश के चलते 12वीं के छात्र ने क्लास रूम में साथी को चाकू से गोदा, घटना CCTV में कैद
पुलिस ने क्राइम स्पॉट को कब्जे में लेकर मामले की जांच की. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. साइबर सेल की टीम भी क्षेत्र के कैमरे को खंगाल रही है. महिला के शरीर पर एक भी आभूषण नही मिला इसके चलते लूट के इरादे से महिला की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. सीओ सिटी मनीष शर्मा ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा.