अजमेर. जिले में वैशाली नगर के सेक्टर-3 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया. दरअसल, इस कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र सक्सेना द्वारा पानी की समस्या को लेकर लगातार शिकायत दी जा रही थी. लेकिन, कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आरटीआई लगाई.
पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत की पहली सीढ़ी है 'आत्मनिर्भर खेती' : कैलाश चौधरी
शिकायतकर्ता देवेंद्र सक्सेना के मुताबिक सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने के बाद बुधवार को अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान काफी कमियां पाई गईं, जिसको अधिकारियों ने ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया है.
देवेंद्र सक्सेना ने बताया कि जलदाय विभाग से काफी बार शिकायत की गई. लेकिन, किसी भी अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी, जिसके बाद सूचना के अधिकार के तहत मामले में जानकारी मांगी. पानी के कम प्रेशर के कारण कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीने के पानी की समस्या हो गई थी. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगे जाने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया.
पढ़ें: जालोर: 4 पंचायत समितियों में 'अपना खेत अपना काम' योजना के तहत 4 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति
वहीं, इस पूरे मामले में जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें दो कनेक्शन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद निरीक्षण किया जा रहा है. अगर मामले में दो कनेक्शन पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.