अजमेर. जिले के सदर थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई बोलेरो कार को भी बरामद किया है. आरोपी ने जोधपुर और चूरू में भी वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया है.
थाना प्रभारी शमशेर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिन पहले एक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की पार्टी में चोरी हुई बोलेरो मामले में गठित टीम ने कुख्यात वाहन चोर नागौर के कुचेरा जायल बोड़वा निवासी राम अवतार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पड़ताल में आरोपी ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना भी कबूल कर लिया है.
पुलिस पड़ताल में आरोपी ने एक बोलेरो जोधपुर और चूरू से चोरी करना कबूल किया है. जिसकी पुलिस तफ्तीश में जुटी है. वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी रामावतार ने पुलिस को बताया कि मास्टर- की से मौका देखकर वाहनों को चोरी किया करता था. राम अवतार सड़क पर खड़े वाहन में अपनी कार की तरह चाबी लगाता था. लॉक-अनलॉक होने के बाद गाड़ी का स्विच डायरेक्ट स्टार्ट कर निकल जाता था.
पढ़ेंः किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत
थाना प्रभारी शमशेर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर को रूपनगर पालुडिया की ढाणी निवासी गिरधारी गुर्जर ने बोलेरो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि जेएलएन अस्पताल की पार्किंग में से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार्य को चोरी किया गया है.