अजमेर. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को नवविवाहित जोड़ा शादी के दस्तावेज लेकर पहुंचा और एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
प्रेमी युगल ने अपने ही परिवार से जान का खतरा बताते हुए परिजनों को लामबंद कराने की मांग की है. दोनों ने ही सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए इस शादी को स्वीकार किया है.
आपको बता दें, सामाजिक व धार्मिक बंधनों को तोड़ते हुए मायरा व मलिक दोनों ही विवाह के बंधन में बंध गए हैं. मायरा हिंदू है और मालिक मुसलमान है. इसके चलते मायरा का परिवार इस शादी को स्वीकार नहीं कर रहा है और दोनों को ही जान से मारने की धमकी दे रहा है.
अजमेर के भजन गंज के रहने वाले मलिक हुसैन और मायरा डेढ़ वर्ष से एक दूसरे को जानते हैं. इस बीच दोनों में प्यार हो गया और एक महीने पहले अजमेर के जिला न्यायालय में पेश होकर उन्होंने शादी कर ली. लेकिन इसकी जानकारी घर पर नहीं थी. शादी की जानकारी मिलने के बाद मायरा के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. मायरा के नहीं मानने के बाद उसे घर से निकाल दिया गया.
मायरा का कहना है कि इसके बाद भी घरवालों की ओर से लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है, जिससे दोनों में भय व्याप्त है. प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा के साथ-साथ परिवार को पाबंद करने की भी मांग की है. साथ ही मलिक हुसैन ने भी मायरा के परिवार से धमकी मिलने की बात कही और सुरक्षा की मांग की.