ETV Bharat / city

अजमेर में संदेहास्पद मौत, एक मंजिला छत पर मिली युवक की नग्न लाश

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:07 AM IST

अजमेर में एक संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, शहर के एक मोहल्ले में एक युवक की नग्न अवस्था में अधजली लाश मिली है. फिलहाल, युवक की मौत कैसे हुई. यह पुलिस की जांच का विषय है.

छत पर मिली अधजलि लाश  अजमेर में हत्या  अजमेर में संदिग्ध मौत  ajmer news  crime news  in ajmer diggi market  ghacity mohalla news
छत पर मिली युवक की नग्न लाश

अजमेर. डिग्गी बाजार इलाके के घसीटी मोहल्ले में रहने वाले युवक की अधजली लाश पड़ोसी दुकानदार की छत पर नग्न अवस्था में मिली है. युवक की जली हुई पैंट लाश के साइड में पड़ी हुई थी. बताया जा रहा है कि युवक झूलसी अवस्था में अपनी मकान की छत से नीचे एक मंजिल पड़ोसी की छत पर गिर गया. मामले को संदिग्ध मानकर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छत पर मिली युवक की नग्न लाश

आपको बात दें कि डिग्गी बाजार में कपड़ा मार्केट सघन इलाका है. वहीं दुकानों के पीछे मकान भी एक दूसरे से जुड़े हैं. सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी के मुताबिक मृतक विजय कुमार दायमा 27 साल का था. वह डिग्गी बाजार में ही एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. पुलिस विजय की मौत को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. साथ ही मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: सैलून की दुकान को लेकर आपसी रंजिश के कारण युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक विजय कुमार के तीन भाई हैं. भाइयों में वह दूसरे नंबर का था और इसकी शादी भी नहीं हुई थी. मौके पर मौजूद नग्न लाश को देखने से हादसा प्रतीत नहीं होता. मृतक की जली हुई पैंट एक तरफ पड़ी थी. लेकिन शरीर का निचला हिस्सा जला हुआ नहीं था. सघन इलाका होने के बाद विजय की आवाज किसी ने नहीं सुनी. बल्कि एक मंजिला मकान से नीचे गिरने की आवाज भी किसी को नहीं आई. शरीर के निचले हिस्से में काफी रगड़ के निशान हैं, जो घसीटने पर ही हो सकते हैं. वहीं मृतक के पैरों के पास एक डंडा भी पड़ा था. घटना स्थल को देखकर मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. यही वजह है कि प्रथम दृष्टिया पुलिस भी हादसा या मर्डर दोनों ही पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी फरार

मृतक के छोटे भाई मनीष दायमा ने बताया कि बड़ा भाई वह और पिता तीनों एक ही जगह मजदूरी करते हैं और सुबह जल्दी घर से चले जाते हैं. इस दौरान सुबह 11 बजे करीब बड़ा भाई विजय कुमार को टिफिन देने उसकी दुकान पर रोज जाता है. बुधवार को भी वह टिफिन देने गया था, लेकिन विजय दुकान पर नहीं था. शाम को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करने थाने पर भी जा रहे थे, तब घटना का पता चला.

विजय दायमा की मौत ने खड़े किए सवाल?

एक घर में संयुक्त रूप से पूरा परिवार रहता था. खाना अमूमन घर की रसोई में बनता था, लेकिन छत पर चूल्हे पर खाना बनाने की परिजन बात कर रहे हैं. परिवार के लोगों में प्रेम था. वहीं बड़ा भाई उसे टिफिन देने भी जाता था तो विजय कुमार छत पर चूल्हा जलाकर खाना क्यों बनाता था. यह कुछ सवाल हैं जो विजय दायमा की मौत से जुड़े हैं, जिनके जवाब में उसकी मौत की असल वजह छिपी हो सकती है.

अजमेर. डिग्गी बाजार इलाके के घसीटी मोहल्ले में रहने वाले युवक की अधजली लाश पड़ोसी दुकानदार की छत पर नग्न अवस्था में मिली है. युवक की जली हुई पैंट लाश के साइड में पड़ी हुई थी. बताया जा रहा है कि युवक झूलसी अवस्था में अपनी मकान की छत से नीचे एक मंजिल पड़ोसी की छत पर गिर गया. मामले को संदिग्ध मानकर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छत पर मिली युवक की नग्न लाश

आपको बात दें कि डिग्गी बाजार में कपड़ा मार्केट सघन इलाका है. वहीं दुकानों के पीछे मकान भी एक दूसरे से जुड़े हैं. सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी के मुताबिक मृतक विजय कुमार दायमा 27 साल का था. वह डिग्गी बाजार में ही एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. पुलिस विजय की मौत को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. साथ ही मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा: सैलून की दुकान को लेकर आपसी रंजिश के कारण युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक विजय कुमार के तीन भाई हैं. भाइयों में वह दूसरे नंबर का था और इसकी शादी भी नहीं हुई थी. मौके पर मौजूद नग्न लाश को देखने से हादसा प्रतीत नहीं होता. मृतक की जली हुई पैंट एक तरफ पड़ी थी. लेकिन शरीर का निचला हिस्सा जला हुआ नहीं था. सघन इलाका होने के बाद विजय की आवाज किसी ने नहीं सुनी. बल्कि एक मंजिला मकान से नीचे गिरने की आवाज भी किसी को नहीं आई. शरीर के निचले हिस्से में काफी रगड़ के निशान हैं, जो घसीटने पर ही हो सकते हैं. वहीं मृतक के पैरों के पास एक डंडा भी पड़ा था. घटना स्थल को देखकर मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. यही वजह है कि प्रथम दृष्टिया पुलिस भी हादसा या मर्डर दोनों ही पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी फरार

मृतक के छोटे भाई मनीष दायमा ने बताया कि बड़ा भाई वह और पिता तीनों एक ही जगह मजदूरी करते हैं और सुबह जल्दी घर से चले जाते हैं. इस दौरान सुबह 11 बजे करीब बड़ा भाई विजय कुमार को टिफिन देने उसकी दुकान पर रोज जाता है. बुधवार को भी वह टिफिन देने गया था, लेकिन विजय दुकान पर नहीं था. शाम को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करने थाने पर भी जा रहे थे, तब घटना का पता चला.

विजय दायमा की मौत ने खड़े किए सवाल?

एक घर में संयुक्त रूप से पूरा परिवार रहता था. खाना अमूमन घर की रसोई में बनता था, लेकिन छत पर चूल्हे पर खाना बनाने की परिजन बात कर रहे हैं. परिवार के लोगों में प्रेम था. वहीं बड़ा भाई उसे टिफिन देने भी जाता था तो विजय कुमार छत पर चूल्हा जलाकर खाना क्यों बनाता था. यह कुछ सवाल हैं जो विजय दायमा की मौत से जुड़े हैं, जिनके जवाब में उसकी मौत की असल वजह छिपी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.