ETV Bharat / city

संगीतकार रामशंकर और उनके परिवार ने ख्जावा के दरबार में मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए - Court of khwaja

मशहूर गायक व संगीतकार रामशंकर के बेटे आदित्य शंकर और बेटी स्नेहा शंकर ने मंगलवार को दरगाह में जियारत की. इस दौरान उन्होंने ख्वाजा साहब के दरबार में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

ख्वाजा का दरबार  अजमेर दरगाह  अकीदत के फूल  मखमली चादर  अजमेर न्यूज  दरगाह में जियारत  Aditya Shankar  Velvet sheet  Akidat flowers  Ajmer Dargah  Court of khwaja
दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करते हुए
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:50 AM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अपने परिवार के साथ मशहूर गायक व संगीतकार रामशंकर के बेटे आदित्य शंकर और बेटी स्नेहा शंकर ने दरगाह में जियारत की. इस दौरान उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही आने वाली एलबम की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी. आदित्य शंकर को सैयद कमाल मोहम्मद और सैयद नजर मोहम्मद ने जियारत कराई. सैयद अजहर मोहम्मद ने दस्तारबंदी की और सैयद शकील मोहम्मद ने तबर्रुक दिया.

दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करते हुए

राम शंकर ने बिच्छू, परदेशी बाबू, दूल्हे राजा और आस्था सहित कई अन्य फिल्मों में गीत गाए हैं. राम शकंर ने 'यारो सब दुआ करो, मिलके फरियाद करो' गाया था. जो एक समय में जबरदस्त हिट हुआ. राम शंकर की बेटी स्नेहा शंकर म्यूजिकल शो एशिया सिंगिंग सुपर स्टार की विजेता हैं. स्नेहा शंकर ने टीवी सीरियल नामकरण, मेरी दुर्गा में टाइटल सांग गाया है. राम शंकर के बेटे आदित्य शंकर भी कई फिल्मों में संगीत निर्देशन दे रहे हैं. अपने जमाने के मशहूर सूफी कव्वाल रहे शंकर शंभू में राम शंकर के पुत्र हैं. आने वाला नया एलबम (अंदाज-ए-खुसरो) हजरत अमीर खुसरो के कलामों पर आधारित हैं. जो जल्द ही रिलीज होने वाला है.

यह भी पढ़ें: MP के CM शिवराज सिंह चौहान की ओर से अजमेर में चादर पेश, अमन चैन की मांगी दुआ

खासकर इसी एल्बम के लिए दरबारे ख्वाजा में दुआ मांगी है कि कामयाबी मिले. रामशंकर ने बताया कि कई पीढ़ियों से मेरा परिवार ख्वाजा साहब के यहां आता रहा है और ख्वाजा साहब के दरगाह में साल में कई बार आना होता है. ये हमारी खुश किस्मती है कि ख्वाजा हमें बुलाते हैं.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अपने परिवार के साथ मशहूर गायक व संगीतकार रामशंकर के बेटे आदित्य शंकर और बेटी स्नेहा शंकर ने दरगाह में जियारत की. इस दौरान उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही आने वाली एलबम की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी. आदित्य शंकर को सैयद कमाल मोहम्मद और सैयद नजर मोहम्मद ने जियारत कराई. सैयद अजहर मोहम्मद ने दस्तारबंदी की और सैयद शकील मोहम्मद ने तबर्रुक दिया.

दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करते हुए

राम शंकर ने बिच्छू, परदेशी बाबू, दूल्हे राजा और आस्था सहित कई अन्य फिल्मों में गीत गाए हैं. राम शकंर ने 'यारो सब दुआ करो, मिलके फरियाद करो' गाया था. जो एक समय में जबरदस्त हिट हुआ. राम शंकर की बेटी स्नेहा शंकर म्यूजिकल शो एशिया सिंगिंग सुपर स्टार की विजेता हैं. स्नेहा शंकर ने टीवी सीरियल नामकरण, मेरी दुर्गा में टाइटल सांग गाया है. राम शंकर के बेटे आदित्य शंकर भी कई फिल्मों में संगीत निर्देशन दे रहे हैं. अपने जमाने के मशहूर सूफी कव्वाल रहे शंकर शंभू में राम शंकर के पुत्र हैं. आने वाला नया एलबम (अंदाज-ए-खुसरो) हजरत अमीर खुसरो के कलामों पर आधारित हैं. जो जल्द ही रिलीज होने वाला है.

यह भी पढ़ें: MP के CM शिवराज सिंह चौहान की ओर से अजमेर में चादर पेश, अमन चैन की मांगी दुआ

खासकर इसी एल्बम के लिए दरबारे ख्वाजा में दुआ मांगी है कि कामयाबी मिले. रामशंकर ने बताया कि कई पीढ़ियों से मेरा परिवार ख्वाजा साहब के यहां आता रहा है और ख्वाजा साहब के दरगाह में साल में कई बार आना होता है. ये हमारी खुश किस्मती है कि ख्वाजा हमें बुलाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.