ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में मिलेगा सचिन पायलट की तैयारियों का लाभ : राकेश पारीक - Ajmer Hindi News

अजमेर में 5 पंचायत समिति के लिए चुनाव बड़े रोचक हुए. इनमें एक केकड़ी विधानसभा और दूसरी मसूदा विधानसभा हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में जहां राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और मसूदा के कांग्रेस से विधायक राकेश पारीक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

Ajmer latest news, Ajmer Hindi News
विधायक राकेश पारीक का बयान
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:31 PM IST

अजमेर. केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से 3 और मसूदा विधानसभा क्षेत्र की 2 पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव काफी रोचक हुए हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में जहां राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और मसूदा के कांग्रेस से विधायक राकेश पारीक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

विधायक राकेश पारीक का बयान

अपना दबदबा कायम रखने के लिए दोनों ही नेताओं ने जोर लगा दिया है. मतदान के दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मसूदा से विधायक राकेश पारीक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट मसूदा से तैयारी कर रहे थे. पायलट की तैयारी का लाभ जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य में भी क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेगा.

मसूदा विधायक राकेश पारीक सचिन पायलट की करीबी माने जाते हैं. पारीक को टिकट भी सचिन पायलट की बदौलत कांग्रेस ने दिया था. सामान्य कार्यकर्ता से विधायक का सफर पारीक का काफी दिलचस्प रहा है. क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पारीक सक्रिय रहते हैं. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर असल परीक्षा विधायक राकेश पारीक की भी है. पारीक का कहना है कि पिछले 2 वर्ष में क्षेत्र में हुए विकास कार्य का आकलन क्षेत्र की ग्रामीण मतदाता जरूर करेंगे और उस आधार पर ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पढ़ेंः प्रतापगढ़: मतदान प्रक्रिया पर सर्द मौसम का असर, मतदान केंद्रों के बाहर पसरा सन्नाटा

उन्होंने बताया कि टोंक से चुनाव लड़ने से पहले पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट का मानस मसूदा से चुनाव लड़ने का था, जिसकी तैयारी भी उन्होंने कर ली थी. क्षेत्र के लोग पायलट को बहुत मानते हैं. पायलट की तैयारियों का लाभ कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेगा. वहीं सीएम अशोक गहलोत के कुशल प्रबंधन और गांव ढाणी तक पहुंचे विकास से पूरी उम्मीद है कि प्रथम चरण के चुनाव में सभी पांचों पंचायत में कांग्रेस विजय पताका फहराएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना बड़ी समस्या है. मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह बरकरार है.

अजमेर. केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से 3 और मसूदा विधानसभा क्षेत्र की 2 पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव काफी रोचक हुए हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में जहां राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और मसूदा के कांग्रेस से विधायक राकेश पारीक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

विधायक राकेश पारीक का बयान

अपना दबदबा कायम रखने के लिए दोनों ही नेताओं ने जोर लगा दिया है. मतदान के दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मसूदा से विधायक राकेश पारीक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट मसूदा से तैयारी कर रहे थे. पायलट की तैयारी का लाभ जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य में भी क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेगा.

मसूदा विधायक राकेश पारीक सचिन पायलट की करीबी माने जाते हैं. पारीक को टिकट भी सचिन पायलट की बदौलत कांग्रेस ने दिया था. सामान्य कार्यकर्ता से विधायक का सफर पारीक का काफी दिलचस्प रहा है. क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पारीक सक्रिय रहते हैं. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर असल परीक्षा विधायक राकेश पारीक की भी है. पारीक का कहना है कि पिछले 2 वर्ष में क्षेत्र में हुए विकास कार्य का आकलन क्षेत्र की ग्रामीण मतदाता जरूर करेंगे और उस आधार पर ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पढ़ेंः प्रतापगढ़: मतदान प्रक्रिया पर सर्द मौसम का असर, मतदान केंद्रों के बाहर पसरा सन्नाटा

उन्होंने बताया कि टोंक से चुनाव लड़ने से पहले पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट का मानस मसूदा से चुनाव लड़ने का था, जिसकी तैयारी भी उन्होंने कर ली थी. क्षेत्र के लोग पायलट को बहुत मानते हैं. पायलट की तैयारियों का लाभ कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेगा. वहीं सीएम अशोक गहलोत के कुशल प्रबंधन और गांव ढाणी तक पहुंचे विकास से पूरी उम्मीद है कि प्रथम चरण के चुनाव में सभी पांचों पंचायत में कांग्रेस विजय पताका फहराएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना बड़ी समस्या है. मतदान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.