अजमेर. जालोर बस हादसे के बाद सरकार ने मृतकों और घायलों को सहायता राशि पहुंचाई है. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए के चेक भी सौंपे. मंत्री शर्मा ने अजमेर में तीन स्थानों मृतकों के आश्रितों के घर गए, इसके बाद ब्यावर के लिए रवाना हो गए.
जालोर हादसे में लापरवाही किसी की भी हो, मगर इस हादसे ने 6 परिवारों को जीवन भर का दुख दे दिया. राज्य सरकार हादसे की जांच करवा रही है. डिसकॉम भी अपने स्तर पर जांच करवाने के साथ झूलते तारों को कसने के लिए अभियान चला रहा है. मगर इन सब से उन लोगों का दुख कम नहीं होगा. जिन्होंने हादसे में अपनों को खोया है. राज्य सरकार ने जालोर हादसे में मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि पहुंचाई है. मंत्री शर्मा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के साथ पहले फॉय सागर स्थित गोटा कॉलोनी पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक राजेन्द्र जैन के परिजनों को सांत्वना दी और सहायता राशि का चेक सौंपा.
पढ़ें: जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार
बातचीत में डॉ. रघु शर्मा ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर ऊर्जा मंत्री मामले की जांच करवा रहे हैं. साथ ही, यह सुनिश्चित भी किया जा रहा है कि ऐसे झूलते तारों की वजह से दुबारा ना हो. उन्होंने कहा कि मृतक राजेन्द्र सरकारी नौकरी में थे. उनके अश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी.
इसके बाद मंत्री डॉ. रघु शर्मा मृतक धर्मचंद जैन के कोई वारिस नहीं होने से उनके घर नहीं गए. इसके बाद रामगंज स्थित गौतम नगर में मृतक मनीष कोली के घर पहुंचे और मृत आश्रितों को सहायता राशि का चेक दिया. इसके बाद चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ब्यावर के लिए रवाना हो गए, जहां वह मृतक आश्रितों को सहायता राशि का चेक सौंपेंगे. मंत्री शर्मा के साथ अजमेर में पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, विजय जैन मौजूद रहे.