अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 7.2 करोड़ की लागत से आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. इसके निविदा जारी कर दी गई है. 5 फरवरी को निविदा खोली जाएगी. अस्पताल में 30 की जगह पर आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड होंगे. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया 22 दिसंबर को अजमेर प्रवास पर थे. डॉ शर्मा ने कोरोना संक्रमण की तैयारियों का जायजा लिया था.
यह भी पढ़े: नागौर : नहीं थम रहा पक्षियों की मौत का सिलसिला...5 मोर और 3 फाख्ता फिर मृत मिले
इस दौरान आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 किए जाने की मंजूरी दी गई. इसके बाद जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान स्थान चेयर को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड के पीछे जी प्लस थ्री नया वार्ड बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है.
यह भी पढ़े: बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव की जमानत अर्जी खारिज, न्यायाधीश बोले- गवाहों को कर सकते हैं प्रताड़ित
नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कौशल यादव ने बताया कि अस्पताल परिसर में 800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जी प्लस थ्री वार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है. ग्राउंड फ्लोर, सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर वार्ड बनाए जाएंगे. प्रत्येक वार्ड में 24 - 24 पलंगों का प्रावधान होगा. किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मरीज को कुछ वक्त आप अलग रखा जाता है. गौरतलब है कि कोरोना भी संक्रामक बीमारी है. इसलिए इससे पीड़ित या पीड़ितों के संपर्क में आने वालों को अन्य लोगों से अलग रखा जाता है. कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का विस्तार किया गया.