अजमेर. लॉक डाउन के दौरान खाद्य वस्तुओं को लेकर हो रही कालाबाजारी से बेपरवाह प्रशासन ईटीवी भारत की खबर के बाद चेत गया है. कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन स्वयं के स्तर पर वार्ड वार खाद्य सामग्री निर्धारित दर पर पहुंचाएगा. वहीं लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए किराने की दुकानें खोलने के लिए मंजूरी दी गई है.
ईटीवी भारत ने 'लॉक डाउन सफल पर खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोक पाने में प्रशासन नाकाम' खबर चलाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने निर्धारित दर पर नगर निगम के 60 वार्डों में 30 गाड़ियों से लोगों को खाद्य सामग्री और फल सब्जी बांटने का निर्णय लिया है. शुक्रवार से 2 वार्ड में एक गाड़ी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाएगी. वहीं इन गाड़ियों पर सभी वस्तुओं की निर्धारित दर भी लिखी होगी. इसके अलावा किराने की दुकान पर माल की सप्लाई बनी रहे, इसके लिए हॉल सेल व्यापारियों को भी निर्देशित किया गया है.
पढ़ेंः Lock down सफल पर कालाबाजारी रोकने में प्रशासन नाकाम, खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी से लोगों में रोष
रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि आटे की कमी न आए, इसलिए सभी फ्लोर मिल को चालू करने के निर्देश दिये गए हैं. पचार ने यह भी बताया कि कालाबाजारी की रोकथाम के लिए अलग से टीमें बनाई गई है, जो कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
पढ़ें- COVID-19: मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग देने आगे आ रहे उद्यमी
बता दें कि बुधवार को डंडे के जोर पर किराने की दुकानें और फ्लोर मिल भी बंद थी. वहीं जो कुछ दुकानें खुली हुई थी, वहां लोगों को निर्धारित मूल्य से अधिक खाद्य सामग्री बेची जा रही थी. दुकानों पर माल की सप्लाई नहीं होने की वजह से दुकानदार पक्षपात कर रहे थे. इसको लेकर आमजन में रोष व्याप्त था. साथ ही लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही थी.