अजमेर. 15 जनवरी बुधवार का दिन जहां भारतीय सेना दिवस के रूप में देशभर में अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में अजमेर की विभिन्न इलाकों में भी सेना दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया और जवानों को सलामी दी गई. वहीं इस अवसर पर गांधी भवन पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया.
जन सेवा समिति के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि देश की सेना हर परिस्थिति में भी देश की रक्षा करती है फिर चाहे बर्फ पड़े, तेज गर्मी हो, पानी हो या कुछ भी हालात हो. आकाल सेना के जवान अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करते हैं. जिससे कि भारतीय नागरिक सुरक्षित रह सकें.
पढ़ेंः अजमेर पुलिस लाइन में Police अधिकारियों की बैठक
अब ऐसे में भारतीय नागरीक का फर्ज बनता है कि वह देश के हर जवान को सलाम करें और वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दे. इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को आयोजित किया गया है. साथ ही सभी वरिष्ठ लोगो द्वारा गांधी स्मारक पर पूर्व जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए देश में डटे हुए जवानों को सलाम किया गया है. वहीं कार्यक्रम के दैरान मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे.