अजमेर. जिले के करनोस क्षेत्र स्थित धुवाडिया सरहद से सटे जंगल में देर रात एक लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पीसांगन थाना पुलिस ने लड़की का शव जेएलएन अस्पताल में रखवाया. जहां (खबर लिखे जाने तक) उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. परिजनों ने लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या किए जाने की शिकायत (Murdered after gang rape) पुलिस को दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी केस की बारीकियों से अपडेट कराया गया है.
युवक ने परिजनों को दी सूचना: धुवाड़िया सरहद से निकलती सड़क से 100 मीटर जंगल की ओर लड़की का खून से लथपथ शव मिला. लड़की का गला किसी धारदार हथियार से रेता (Girl found dead in Jungle with slit throat In Ajmer Village) गया था. जानकारी के मुताबिक लड़की को आखिरी बार एक लड़के के साथ किसी चौपहिया वाहन में देखा गया था. बताया जा रहा है कि उस लड़के ने ही अजमेर जीआरपी पुलिस थाने से लड़की के पिता को फोन करके जंगल में शव की सूचना दी थी. जिसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस हिरासत में संदिग्ध!: मौका ए वारदात से ही युवक को पकड़ा गया. उसके शरीर पर भी चोट के निशान बताए जा रहे हैं. संदिग्ध मानते हुए जीआरपी थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में ही रखा और जिला पुलिस को युवक के बारे में सूचना दी. जानकारी ये भी है कि लड़की पाली जिले के रास की रहने वाली थी. मंगलवार दोपहर के बाद वो घर से निकल गई थी. देर रात एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लगी हैं.
पढ़ें- राजस्थान में दलित महिला से गैंगरेप, भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर, NCW ने लिया संज्ञान
परिजनों में गुस्सा: इस घटना से पूरे पीसांगन क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद मौका ए वारदात पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वैभव शर्मा ने बताया कि लड़की के परिजनों ने गैंगरेप और हत्या की शिकायत दी है. परिजनों ने बताया कि लड़की नाबालिग थी. अपराध को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है बड़ी संख्या में आमजन जेएलएन अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं. संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने भी मोर्चरी के बाहर भारी जाब्ता (Heavy Police force Deployed) लगा दिया है.
पढ़ें- फसल काट कर घर लौट रही महिला से पति और बच्चों के सामने रेप, मामला दर्ज... आरोपी फरार
मोबाइल खोलेगा राज!: परिजनों और ग्रामीणों ने अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. लोगों ने पुलिस पर ढिलाई का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लड़की के मोबाइल में कार और एक व्यक्ति की फोटो मिली थी. जिसे लेकर पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. मामला संदिग्ध है और पुलिस जानबूझ कर कुछ छुपाने में लगी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है. उम्मीद है कि उससे कई राज फाश होंगे. व्हाट्सएप चैट में ऐसे कुछ तथ्य हैं जो केस के ऊपर से पर्दा उठा सकते हैं.
रावणा राजपूत समाज में आक्रोश
पाली जिले के रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष मूल सिंह गहलोत ने कहा कि जब तक लड़की के परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता, समाज के लोग वापस अपने घरों को नहीं जाएंगे. रावणा राजपूत समाज ने तीन मांगें पुलिस और सरकार के समक्ष रखी हैं. समाज ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. मृतका के परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई गई है साथ ही प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग रखी गई है.
इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने बताया कि लड़की और लड़का दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के संपर्क में थे. घटना से पहले भी दोनों साथ में ही थे. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. मृतका के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.