ETV Bharat / city

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगाने से चूका - High Security Jail

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भरतपुर जेल से अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में स्थानांतरित किया गया है. जेल में दाखिल होने से पहले लॉरेंस बिश्नोई के सामानों की तलाशी ली गई, जिसमें एक मोबाइल, चार डेटा केबल और एक ईयर फोन बरामद किया गया है. जेल प्रशासन मामले में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाएगा.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अजमेर जेल प्रशासन, हाई सिक्योरिटी जेल, जेल की सुरक्षा में सेंध, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल, ajmer latest news, rajasthan hindi news, Gangster Lawrence Bishnoi, Ajmer High Security Jail, Jail Superintendent Preeti Chaudhary
जेल की सुरक्षा में इस बार नहीं लगा पाया सेंध
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:33 AM IST

अजमेर. जेल प्रशासन की सतर्कता से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगने से बच गई. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जेल में मोबाइल ले जाने की मंशा पर पानी फिर गया. राज्य की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में लॉरेंस बिश्नोई को भरतपुर जेल से स्थानांतरित किया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस को हाई सिक्योरिटी जेल लाया गया. जहां बैग स्कैनर नहीं होने के कारण उसके सामानों की जांच के लिए केंद्रीय कारागार जेल लाया गया. केंद्रीय कारागार जेल में बैग स्कैनर की बारीकी से जांच की गई.

जेल की सुरक्षा में इस बार नहीं लगा पाया सेंध

जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के चार बैग थे, जिनमें से दो बैग में गुप्त रूप से जेब थी. इसमें एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल दो सिम के साथ और 4 डेटा केबल और एक ईयर फोन बरामद किया गया है. चौधरी ने बताया कि जेल कर्मियों की सतर्कता की वजह से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगने से बच गई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है. प्रशासन की एक टीम जेल में मामले की जांच रिपोर्ट लेगी. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पहले भी हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल मिलने के मामले में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है. बावजूद इसके लॉरेंस ने दोबारा हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की थी. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर भी अपनी गैंग के सदस्यों से संपर्क में रहता है. यही वजह है कि लॉरेंस जेल में मोबाइल ले जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे जेल प्रशासन ने विफल कर दिया है. गौरतलब है कि फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मार देने की धमकी देने के प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में आया था.

अजमेर. जेल प्रशासन की सतर्कता से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगने से बच गई. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जेल में मोबाइल ले जाने की मंशा पर पानी फिर गया. राज्य की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में लॉरेंस बिश्नोई को भरतपुर जेल से स्थानांतरित किया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस को हाई सिक्योरिटी जेल लाया गया. जहां बैग स्कैनर नहीं होने के कारण उसके सामानों की जांच के लिए केंद्रीय कारागार जेल लाया गया. केंद्रीय कारागार जेल में बैग स्कैनर की बारीकी से जांच की गई.

जेल की सुरक्षा में इस बार नहीं लगा पाया सेंध

जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के चार बैग थे, जिनमें से दो बैग में गुप्त रूप से जेब थी. इसमें एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल दो सिम के साथ और 4 डेटा केबल और एक ईयर फोन बरामद किया गया है. चौधरी ने बताया कि जेल कर्मियों की सतर्कता की वजह से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगने से बच गई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है. प्रशासन की एक टीम जेल में मामले की जांच रिपोर्ट लेगी. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पहले भी हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल मिलने के मामले में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है. बावजूद इसके लॉरेंस ने दोबारा हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की थी. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर भी अपनी गैंग के सदस्यों से संपर्क में रहता है. यही वजह है कि लॉरेंस जेल में मोबाइल ले जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे जेल प्रशासन ने विफल कर दिया है. गौरतलब है कि फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मार देने की धमकी देने के प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.