अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग मोबाइल एप के जरिए धोखाधड़ी (Mobile banking app fraud in Ajmer ) करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दुकानों से सामान खरीदने के बाद एप के जरिए पेमेंट करता था, लेकिन खास बात यह है कि एप में पेमेंट सक्सेसफुली बताता था, मगर दुकानदार को पेमेंट नहीं पहुंचता था.
क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी डॉ रवीश सामरिया ने बताया कि मोबाइल बैंकिंग एप (online banking mobile app) से कई वारदातें हो रही थी. इसको लेकर एसपी विकास शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई. अजमेर के जनाना अस्पताल से आगे सीकर रोड पर अरावली होम अपार्टमेंट्स में रहने वाले 28 वर्षीय युवक अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी मूलतः यूपी के इलाहाबाद में चाका ब्लॉक नियर राम प्रसाद एकेडमी स्कूल सीओडी का निवासी है. डॉ सामरिया ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आईसीआईसी बैंक का एक फर्जी एप ने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है. आरोपी समान लेने दुकान पर जाता था और सामान लेने के बाद पर्स नहीं लाने की बात कहकर दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट (online payment from banking app) करने के लिये तैयार कर लेता था. इसके बाद दुकान पर लगे क्यूआर कोड को अपने मोबाइल एप के जरिये स्कैन कर फर्जी स्क्रीन शॉट पेमेंट सक्सेसफुली दिखा देता था.
व्यापारी को स्क्रीन शॉट दिखाकर युवक वहां से सामन लेकर चला जाता था. जबकि व्यापारी के पास किसी प्रकार से पेमेंट प्राप्त नहीं होता था. उन्होंने बताया कि अब तक 6 वारदातें सामने आ चुकी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त किया गया है.