अजमेर. जिले में एक बैंक के कैश काउंटर से निकासी की रकम में नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद व्यापारी बैंक में नोट बदलने गया. लेकिन बैंक प्रबंधन ने नोट बदलने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
स्टेशन रोड स्थित स्कूल यूनिफार्म की दुकान के संचालक मोहम्मद बिलाल सिद्दीकी ने बताया कि वह चूड़ी बाजार यूको बैंक में 50 हजार निकवाने गया था. इस दौरान बैंक ने उसे 100 की के नोटों का 50 हजार का बंडल दे दिया.
पढ़ें: विकास और स्थिर सरकार के लिए बसपा विधायकों ने कांग्रेस को चुना : सीएम गहलोत
बता दें कि दुकान में वापस आकर बिलाल ने जब रुपए चेक किए तो उसमें चार 100 के नोट नकली निकले. जिसके तुरंत बाद बिलाल वापिस बैंक में नोट बदलवाने पहुंचा तो बैंक में लेट आने का हवाला देते हुए उनके नोट बदले से साफ इंकार कर दिया गया. साथ ही कहा गया कि यह नोट बैंक द्वारा नहीं दिए गए हैं. जिस पर पीड़ित ने कोतवाली थाने में बैंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.