ETV Bharat / city

अजमेर: खुद को ईश्वरीय वरदान बताकर जमीन में समाधि लेने की तैयारी कर रहे युवक सहित पांच गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के पनेर गांव में खुद को ईश्वरीय वरदान प्राप्त बताकर जमीन में समाधि लेने वाले युवक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक युवक ने खुद को ईश्वरीय वरदान प्राप्त बताया और कहा कि वह 24 घंटे तक जमीन के अंदर समाधि लेगा. इसके बावजूद भी उसे कुछ नहीं होगा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

ajmer news,  rajasthan news
अजमेर: खुद को ईश्वरीय वरदान बताकर जमीन में समाधि लेने की तैयारी कर रहे युवक सहित पांच गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:59 PM IST

अजमेर. रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के पनेर गांव में खुद को ईश्वरीय वरदान प्राप्त बताकर जमीन में समाधि लेने वाले युवक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रूपनगढ़ थानाधिकारी कंवरपाल सिंह ने बताया कि कुछ युवक गांव पनेर में गत 4 दिनों से साइकिल पर करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने खुद को ईश्वरीय वरदान प्राप्त बताया और कहा कि वह 24 घंटे तक जमीन के अंदर समाधि लेगा. इसके बावजूद भी उसे कुछ नहीं होगा.

पढ़ें: गैंगस्टर पिया से दिल के तार जोड़ना चाहती है 'जिया', बात करने Jail पहुंचे पिता

यह सुनकर ग्रामीण सोचने पर मजबूर हो गया. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने खेल दिखा रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि युवकों ने मौके पर गड्ढा भी खोदा लिया था. अगर पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती तो युवक समाधि ले लेता.

समाधि लेने से पहले युवक गिरफ्तार

पुलिस ने जिंदा समाधि ले रहे नारनौल हरियाणा निवासी मोहन व इसके साथी नीम का थाना निवासी विकास, संजय कुमार, मनोज व पाली निवासी बनवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पांचों आरोपियों को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश करेगी.

अजमेर. रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के पनेर गांव में खुद को ईश्वरीय वरदान प्राप्त बताकर जमीन में समाधि लेने वाले युवक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रूपनगढ़ थानाधिकारी कंवरपाल सिंह ने बताया कि कुछ युवक गांव पनेर में गत 4 दिनों से साइकिल पर करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने खुद को ईश्वरीय वरदान प्राप्त बताया और कहा कि वह 24 घंटे तक जमीन के अंदर समाधि लेगा. इसके बावजूद भी उसे कुछ नहीं होगा.

पढ़ें: गैंगस्टर पिया से दिल के तार जोड़ना चाहती है 'जिया', बात करने Jail पहुंचे पिता

यह सुनकर ग्रामीण सोचने पर मजबूर हो गया. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने खेल दिखा रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि युवकों ने मौके पर गड्ढा भी खोदा लिया था. अगर पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती तो युवक समाधि ले लेता.

समाधि लेने से पहले युवक गिरफ्तार

पुलिस ने जिंदा समाधि ले रहे नारनौल हरियाणा निवासी मोहन व इसके साथी नीम का थाना निवासी विकास, संजय कुमार, मनोज व पाली निवासी बनवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पांचों आरोपियों को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.