अजमेर. देश में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अजमेर को भी शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत अजमेर के विकास के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी के अंतर्गत शहर के आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर लगाए गए 350 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है.
इस प्लांट से हर रोज 1400 से 1500 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. जिससे नगर निगम को 5 लाख की बचत होने की उम्मीद है. वहीं, नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन सिटी कंपोनेंट के तहत लगाए गए इस सोलर प्लांट की मासिक खपत 87 हजार यूनिट है. जबकि प्लांट की कुल लागत 2.08 करोड़ रुपए है.
पढ़ें: अजमेर नगर निगम बोर्ड ने हर्षोल्लास के साथ मनाया फाल्गुन महोत्सव, फाग के रंग में रंगे नजर आए पार्षद
उपायुक्त सीता वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे काफी फायदा मिलेगा. जिससे बिजली की बचत के साथ-साथ उन्हें खर्चा भी कम होगा. साथ ही एसटीपी सोलर प्लांट बिजली को लेकर और भी नई शुरुआत की जाएगी. जिससे नगर निगम को फायदा पहुंचेगा.
स्मार्ट सिटी के तहत 14 विभागों का चयन
स्मार्ट सिटी के तहत शहर को सोलर सिटी बनाने की योजना है. इसके लिए सरकारी भवनों का सर्वे करवाया गया है. जिसमें 14 सरकारी भवन चिह्निनत कर लिए गए हैं. इनके अलावा आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में भी 350 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाना है. इससे उत्पादित बिजली से ही प्लांट का संचालन किया जाएगा. वहीं, शहर में रेलवे, अजमेर डिस्कॉम, मदस विवि, जीसीए, रीजनल कॉलेज, बीजीय अनुसंधान केन्द्र,नगर निगम, एडीए, गांधी भवन, मेयो कॉलेज सहित अन्य स्कूल, कॉलेज और निजी भवनों और होटलों पर सोलर प्लांट स्थापित किए गए हैं.