ETV Bharat / city

'चिकित्सा मंत्री के गृह क्षेत्र में हुए प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ' - पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत

अजमेर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर बीजेपी मुखर हो गई है. प्रेस वार्ता में देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर निशाना साधा है और उन्होंने चिकित्सा मंत्री के गृह क्षेत्र केकड़ी में प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा भी किया है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
देवीशंकर भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:15 PM IST

अजमेर. शहर में बीजेपी की प्रेस वार्ता में देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने चिकित्सा मंत्री के गृह क्षेत्र केकड़ी में प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा भी किया है. इंडिया मोटर चौराहे पर स्थित एक कांपलेक्स में बीजेपी देहात अध्यक्ष व चुनाव में प्रचार की कमान संभाल रहे पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने आरोप लगाया है कि भामाशाह योजना को बंद करने और आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया है.

देवीशंकर भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 2 साल में जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं और बिजली के बिलों के माध्यम से जनता पर आर्थिक भार बढ़ाया गया है. भूतड़ा ने कहा कि ग्रामीण जनता जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में कांग्रेस से अपना हिसाब-किताब करेगी. भूतड़ा ने कहा कि पंचायत समितियों के क्षेत्र का परिसीमन होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा किया है कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के गृह क्षेत्र में हुए प्रथम चरण के चुनाव में केकड़ी की तीनों पंचायत समितियों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भूतड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा चुनाव प्रचार में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करना भी भूल गए थे और उन्होंने कई लोगों के जीवन को संकट में डाला है. भूतड़ा ने दावा किया है कि जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा. वहीं, पंचायत समितियों में प्रधान सबसे ज्यादा भाजपा की जीत कर आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर भूतड़ा ने कहा कि भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर : संयुक्त अभिभावक संघ ने सरकार व निजी स्कूल संचालकों की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, जल्द करेंगे धरना-प्रदर्शन

द्वितीय चरण में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने राज्य सरकार पर बिजली के बिलों के माध्यम से जनता को लूटने का आरोप लगाया है. रावत ने कहा कि बिजली के ब्लॉग के माध्यम से आमजन और किसानों को परेशान किया जा रहा है. इसका बदला ग्रामीण जनता कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके लेगी. बता दें कि बीजेपी में द्वितीय चरण के चुनाव में कई दिग्गज जिला प्रमुख के दावेदार मैदान में हैं. इनमें पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, पीसांगन से पूर्व प्रधान दिलीप पचार, जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझेवला, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, रावत समाज के दिग्गज नेता और कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में वापस आए श्रवण सिंह रावत शामिल हैं.

अजमेर. शहर में बीजेपी की प्रेस वार्ता में देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने चिकित्सा मंत्री के गृह क्षेत्र केकड़ी में प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा भी किया है. इंडिया मोटर चौराहे पर स्थित एक कांपलेक्स में बीजेपी देहात अध्यक्ष व चुनाव में प्रचार की कमान संभाल रहे पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने आरोप लगाया है कि भामाशाह योजना को बंद करने और आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया है.

देवीशंकर भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 2 साल में जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं और बिजली के बिलों के माध्यम से जनता पर आर्थिक भार बढ़ाया गया है. भूतड़ा ने कहा कि ग्रामीण जनता जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में कांग्रेस से अपना हिसाब-किताब करेगी. भूतड़ा ने कहा कि पंचायत समितियों के क्षेत्र का परिसीमन होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा किया है कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के गृह क्षेत्र में हुए प्रथम चरण के चुनाव में केकड़ी की तीनों पंचायत समितियों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भूतड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा चुनाव प्रचार में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करना भी भूल गए थे और उन्होंने कई लोगों के जीवन को संकट में डाला है. भूतड़ा ने दावा किया है कि जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बनेगा. वहीं, पंचायत समितियों में प्रधान सबसे ज्यादा भाजपा की जीत कर आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर भूतड़ा ने कहा कि भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर : संयुक्त अभिभावक संघ ने सरकार व निजी स्कूल संचालकों की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ, जल्द करेंगे धरना-प्रदर्शन

द्वितीय चरण में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने राज्य सरकार पर बिजली के बिलों के माध्यम से जनता को लूटने का आरोप लगाया है. रावत ने कहा कि बिजली के ब्लॉग के माध्यम से आमजन और किसानों को परेशान किया जा रहा है. इसका बदला ग्रामीण जनता कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके लेगी. बता दें कि बीजेपी में द्वितीय चरण के चुनाव में कई दिग्गज जिला प्रमुख के दावेदार मैदान में हैं. इनमें पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, पीसांगन से पूर्व प्रधान दिलीप पचार, जिला सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझेवला, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, रावत समाज के दिग्गज नेता और कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में वापस आए श्रवण सिंह रावत शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.