अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित आशागंज सीता गौशाला के सामने आवंटित शराब की दुकान को आबकारी विभाग ने पुलिस बल की सहायता से खुलवाया तो वहीं दुकान को बंद करवाने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान खोलने का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने पहले तो लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बाद में पुलिस ने सख्ती से निपटते हुए लोगों को वहां से खदेड़ा.
आबकारी अधिकारी डॉ. संपत ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग साढ़े 3 करोड़ की गारंटी से दुकान आवंटित की गई जो पूर्व में भी चालू नहीं हो सकी. जिसके बाद पांचवें और अंतिम लोकेशन पर दुकान को खोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी नियमों के तहत इस दुकान को खुलवाया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग लगातार विरोध कर रहे हैं, विरोध करने की सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने वहां से लोगों को खदेड़ा लेकिन क्षेत्रवासी दुकान को हटाने पर अड़े हुए हैं.
पढ़ें: अजमेरः मनरेगाकर्मी पर महिला ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को दुकान बंद नहीं करवाने के लिए चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही इस संबंध में कोई भी आपत्ति स्थानीय लोगों को है तो उन्हें विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखने को कहा गया है. अगर किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो आपकारी विभाग या फिर कोर्ट में जाकर शिकायत दर्ज कराए. लेकिन पुलिस लोगों को सड़कों पर आकर बिना मतलब का विरोध नहीं करने देगी, क्योंकि शराब की दुकानों से सरकार को राजस्व मिलता है.