अजमेर. शहर में ब्रह्मपुरी से नो नम्बर नाला (आनासागर एस्केप) की सफाई और मरम्मत का कार्य जारी है. नाले की मरम्मत का ठेका दिया हुआ है. पार्षद 59 का आरोप है कि संबंधित ठेका फर्म नाले की मरम्मत का कार्य सरकारी मापदंडों के अनुसार नहीं कर रही है. जिस कारण आगामी दिनों में आमजन राहत की बजाय आहत होगा. पार्षद ने कलेक्टर से मामले की जांच करवाने की मांग की है.
अजमेर में ब्रह्मपुरी से लेकर 9 नवंबर पेट्रोल पंप तक के नाले की लंबाई करीब 7 से 8 किलोमीटर है. नालों की मरम्मत और सफाई की मांग कई बार उठ चुकी है. नगर निगम ने नालों की मानसून पूर्व सफाई शुरू कर दी है. साथ ही नाले की मरम्मत का ठेका भी दे दिया है. 59 वार्ड के पार्षद श्रवण कुमार ने संबंधित ठेका फर्म पर नाले में अनियमितता का आरोप लगाया है.
पार्षद श्रवण कुमार का कहना है कि नालों को गहरा किया जाना था. संबंधित फर्म नाले तल पर जमा मलबे को नहीं हटाकर उसपर ही पक्का फ्लोर कर रहे, इसे कही नाले का लेवल पूजा और कहीं कम होने से पानी बहाव सुचारू नही हो पाएगा. इससे नाले में जगह-जगह पानी भरेगा.
पढ़ें- राजस्थान : आज शाम खुलेगा अनलॉक का रास्ता ! जानिए क्या हैं संभावित फैसले...क्या-क्या रहेगा बंद
वहीं बारिश के दिनों में नाला ओवर फूल होगा और नाले के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुसेगा. नाले की मरम्मत का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा, बल्कि सरकारी मापदंडो के अनुसार ठेका फर्म कार्य भी नहीं कर रही है. पार्षद श्रवण कुमार ने बताया कि कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उनकी शिकायत पर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है.