अजमेर. अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत प्रदेश भर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कार्यक्रमों में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है. जिले के चिकित्सा एवं नर्सिंग कर्मियों को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही लोगों ने सभी कोरोना वॉरियर्स की निस्वार्थ भाव से किए गई सेवा कार्यों की सराहना की.
भरतपुर में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
जिले के डीग में अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत के.एल. जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ. निशा सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मेडिकल कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों सहित कुल 105 वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
पढ़ें: चूरू: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान
सूरजगढ़ में भी हुआ कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के मौके पर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जा रहा है. इसी के तहत झुंझुनू के सूरजगढ़ में भी तहसील कार्यालय सभागार में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. 150 कोरोना वॉरियर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.