अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए लागू किए गए परीक्षा पैटर्न में आंशिक बदलाव किया (Change in RBSE 2023 Board exam pattern) जाएगा. आगामी वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नए प्रस्ताव लागू होंगे. शिक्षा विभाग के शासन सहायक सचिव दीपक सोनी ने बोर्ड को परीक्षा पैटर्न में आंशिक संशोधन के लिए स्वीकृति प्रदान की है. बता दें कि कोरोना की वजह से वर्ष 2022 की परीक्षा के पैटर्न में शिथिलताएं प्रदान की गई थीं.
वर्ष 2022 की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न में जो शिथिलताएं प्रदान की गई थीं, उनमें आंशिक बदलाव करने के लिए स्वीकृति राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जारी की गई है. सोनी ने बोर्ड को स्वीकृति जारी की है. इसके तहत परीक्षा पैटर्न को लेकर 4 प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. इसके तहत परीक्षा पैटर्न में आंशिक बदलाव किए जाएंगे. यह संशोधन परीक्षा पैटर्न वर्ष 2023 की परीक्षाओं में लागू होगा.
पढ़ें: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 21 लाख से ज्यादा ने किया आवेदन, लेट फीस के साथ ये है लास्ट डेट
बता दें कि बोर्ड ने कोरोना काल में परीक्षा वर्ष 2022 में परीक्षा का अनुमोदित पैटर्न (40 फीसदी वस्तुनिष्ठ, अति लघुउत्तरात्मक, 30 प्रतिशत लघु उत्तरात्मक, 30 फीसदी दीर्घ उत्तरीय व निबंधात्मक) में प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार परीक्षा वर्ष 2023 में आंशिक संशोधन किए जाने हैं.
पढ़ें: RBSE: 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि
परीक्षा पैटर्न में ये होंगे आंशिक संशोधन:
- परीक्षा वर्ष 2022 में पाठ्यक्रम में की गई 30 प्रतिशत कटौती निरस्त कर परीक्षा वर्ष 2023 के लिए कक्षा 10 से 12 में सभी विषयों में 100 फीसदी पाठ्यक्रम लागू होगा.
- परीक्षा वर्ष 2022 के लिए अनुमोदित परीक्षा प्रश्नपत्र पैटर्न ही यथावत रहेगा. लेकिन प्रश्न पत्र में विकल्प केवल दीर्घ उत्तरीय/निबंधात्मक प्रश्नों में ही दिए जाएंगे.
- पहले और दूसरे बिंदु के अनुरूप परीक्षा वर्ष 2023 के लिए नवीन मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
- प्रश्न पत्र हल करने के लिए समय अवधि 2 घंटे 45 मिनट के स्थान पर 3 घंटे 15 मिनट पूर्व की तरह ही की जाएगी.