अजमेर. सीबीएसई अजमेर रीजन, गुजरात और राजस्थान के बारहवीं कक्षा विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. परीक्षा परिणामों पर गौर करें तो इस वर्ष 85 हजार 770 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 51 हजार 388 छात्र और 34 हजार 382 छात्राएं थीं. जिसमें से 85 हजार 770 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.
अजमेर रीजन से कुल 75 हजार 132 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें छात्राओं ने फिर से छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. इस बार 43 हजार 908 छात्र और 31 हजार 224 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थीं. छात्रों का पासिंग परसेंटेज 85.44 और छात्राओं का 90.81 फीसदी रहा है. इस बार जिले में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. वर्ष 2019 में सरकारी स्कूल का परिणाम 80.60 था, जबकि इस बार 91.72 फीसदी रहा है.
अजमेर रीजन में प्राइवेट स्कूलों के परिणाम पर गौर करें तो वर्ष 2019 में 84.36 परिणाम रहा था. इस बार 87.05 फीसदी परिणाम रहा है, यानी प्राइवेट स्कूलों की तुलना में इस वर्ष सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. जेएनवी स्कूल का वर्ष 2019 में 97.39 फीसदी, इस बार 99.14 फीसदी परिणाम रहा है. केवीएस का वर्ष 2019 में परीक्षा परिणाम 97.44 फीसदी था. इस बार कम होकर 96.99 फीसदी हुआ है.
अजमेर रीजन से एमपी और दादरा नगर हवेली के जाने के बाद स्कूलों की संख्या में कमी आई है. वर्ष 2019 में 1876 स्कूल थे और 725 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. वर्ष 2020 में 1062 स्कूल हैं. इनमें 421 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने की विधायकों की बाड़ेबंदी, CM गहलोत भी बस में रहे मौजूद
राजस्थान का परिणाम...
12वीं परीक्षा के लिए राजस्थान से कुल 68 हजार 287 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 67 हजार 959 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. राजस्थान के विद्यार्थियों का कुल परिणाम 86.77 रहा है,
जबकि गुजरात में इस बार 1 लाख 17 हजार 876 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 17 हजार 811 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. गुजरात के विद्यार्थियों का कुल परिणाम 90.76 फीसदी रहा.