ETV Bharat / city

किरोड़ी लाल मीणा के बयान से बोर्ड कर्मचारी नाराज, कहा-तथ्यहीन बयान देकर बोर्ड की छवि को धूमिल ना करें सांसद - Rajasthan news

सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने रीट पेपर लीक (REET paper leak) में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संलिप्तता की भी बात कही थी. उनके बयान से बोर्ड कर्मचारियों में नाराजगी है. बोर्ड कर्मचारी संघ ने किरोड़ी लाल मीणा से बयान वापस लेने की मांग की है.

Kirodi Lal Meena, REET paper leak
बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 4:40 PM IST

अजमेर. सांसद किरोड़ी लाल मीणा के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के खिलाफ दिए बयान से बोर्ड कर्मचारी संघ ने गहरी नाराजगी जताई है. बोर्ड कर्मचारी संगठन ने प्रेसवर्त्ता कर सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर तथ्यहीन बयान देने का आरोप लगाया. बोर्ड कर्मचारियों ने कहा कि सांसद मीणा के पास कोई तथ्य है तो उजागर करें लेकिन बिना तथ्यों के आधार पर बोर्ड के खिलाफ बयान ना दें.

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री को 15-20 साल और राज करना है तो सीबीआई से कराएं पेपर लीक प्रकरण की जांच : मीणा

बोर्ड कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहन सिंह रावत और अध्यक्ष सतीश कुमार जाटव ने प्रेस वार्ता कर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के दिए गए बयान का विरोध जताया. महामंत्री मोहन सिंह रावत ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपनी राजनीति चमकाने के लिए बोर्ड पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जबकि उनके पास यदि कोई तथ्य है तो उसे उजागर करें. अर्नगल बयान से बोर्ड की छवि को धूमिल करने का प्रयास ना करें.

बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ में आक्रोश

उन्होंने कहा कि बोर्ड का गौरवशाली इतिहास रहा है. लाखों लोगों का विश्वास बोर्ड पर है. कई साल से यह विश्वास कायम है लेकिन सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बयान से बोर्ड कर्मचारी आहत हुए है. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाली स्कूल को ही बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बना दिया, यह आरोप बिल्कुल गलत है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा को अपने शब्द वापस लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री को 15-20 साल और राज करना है तो सीबीआई से कराएं पेपर लीक प्रकरण की जांच : मीणा

बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार जाटव ने बताया कि सांसद मीणा के तथ्यहीन बयान से बोर्ड कर्मचारियों में गहरा रोष है. इस कड़ी में संगठन के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष और बोर्ड सचिव से भी मुलाकात की है.

बोर्ड अध्यक्ष ने रीट परीक्षा में कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार जताया है. साथ ही आश्वासन दिया है कि बोर्ड की छवि को धूमिल करने वालों का वह स्वंय विरोध करेंगे. जाटव ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा को बिना कोई ठोस आधार के बोर्ड के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए. सांसद मीणा अपने शब्द वापस लें.

अजमेर. सांसद किरोड़ी लाल मीणा के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के खिलाफ दिए बयान से बोर्ड कर्मचारी संघ ने गहरी नाराजगी जताई है. बोर्ड कर्मचारी संगठन ने प्रेसवर्त्ता कर सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर तथ्यहीन बयान देने का आरोप लगाया. बोर्ड कर्मचारियों ने कहा कि सांसद मीणा के पास कोई तथ्य है तो उजागर करें लेकिन बिना तथ्यों के आधार पर बोर्ड के खिलाफ बयान ना दें.

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री को 15-20 साल और राज करना है तो सीबीआई से कराएं पेपर लीक प्रकरण की जांच : मीणा

बोर्ड कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहन सिंह रावत और अध्यक्ष सतीश कुमार जाटव ने प्रेस वार्ता कर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के दिए गए बयान का विरोध जताया. महामंत्री मोहन सिंह रावत ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपनी राजनीति चमकाने के लिए बोर्ड पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जबकि उनके पास यदि कोई तथ्य है तो उसे उजागर करें. अर्नगल बयान से बोर्ड की छवि को धूमिल करने का प्रयास ना करें.

बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ में आक्रोश

उन्होंने कहा कि बोर्ड का गौरवशाली इतिहास रहा है. लाखों लोगों का विश्वास बोर्ड पर है. कई साल से यह विश्वास कायम है लेकिन सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बयान से बोर्ड कर्मचारी आहत हुए है. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाली स्कूल को ही बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बना दिया, यह आरोप बिल्कुल गलत है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा को अपने शब्द वापस लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें. मुख्यमंत्री को 15-20 साल और राज करना है तो सीबीआई से कराएं पेपर लीक प्रकरण की जांच : मीणा

बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार जाटव ने बताया कि सांसद मीणा के तथ्यहीन बयान से बोर्ड कर्मचारियों में गहरा रोष है. इस कड़ी में संगठन के पदाधिकारियों ने बोर्ड अध्यक्ष और बोर्ड सचिव से भी मुलाकात की है.

बोर्ड अध्यक्ष ने रीट परीक्षा में कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार जताया है. साथ ही आश्वासन दिया है कि बोर्ड की छवि को धूमिल करने वालों का वह स्वंय विरोध करेंगे. जाटव ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा को बिना कोई ठोस आधार के बोर्ड के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए. सांसद मीणा अपने शब्द वापस लें.

Last Updated : Oct 4, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.