अलवर. वर्कशॉप की आड़ में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने वाले गिरोह का जिला पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है. अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में चोरी की काफी वारदातें सामने आने लगी थी. जिसको लेकर एक टीम का गठन किया गया और शहर में पूर्व की चोरी के अपराध में ने कंपनी पर लगातार एक माह से निगरानी रखी जा रही थी.
उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात थाने में सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति नेहरू नगर ब्रिज के नीचे दो मोटरसाइकिल एक नंबर की बेचने की फिराक में खड़े हैं. जिनको अलवर गेट थाना पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की होना स्वीकार किया. आरोपी से पूछताछ में 22 मोटरसाइकिल और कुछ गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स भी बरामद किए गए.
पढ़ें: जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन से ट्रांसपोर्टर्स का 17 लाख रुपए का सामान चोरी
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि आदर्श नगर थाना क्षेत्र के निवासी महावीर सिंह, गेगल निवासी कालू और ज्ञान सिंह यह तीनों वाहन चोर गिरोह में शामिल हैं. महावीर सिंह एक कबाड़ी के गोदाम पर काम करता है और उसके दोनों साथी अजमेर शहर के आसपास से मोटरसाइकिल चुरा कर चोरी की गाड़ियों के इंजन नंबर, चेचिस नंबर, बदलकर उनको कम दामों में बेचने का काम किया करते थे.
उन्होंनें आगे बताया कि आरोपी आज तक करीब 100 से अधिक वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेच चुके हैं 50 से अधिक मोटरसाइकिल के इंजन और चेसिस नंबर बदले हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे भी पूछताछ में और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.