अजमेर. मौसम में हुए बदलाव और भरपूर बारिश के चलते शहर में जहरीले जीव-जंतु मिलने का क्रम शुरू हो गया है. जहां देर रात जिला परिषद कार्यालय के निकट नाली में एक अजगर मिला, जिसे देखते ही लोग एकबारगी भयभीत हो गए. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पटेल मैदान के सामने जिला परिषद कार्यालय है, जहां रात को कुछ लोगों को नाली में आवाज सुनाई दी. इस पर मोबाइल और टॉर्च की रोशनी से देखने पर नाली में बड़ा अजगर दिखाई दिया.
जिसे देखते ही लोग खौफजदा हो गए. सूचना मिलने पर वन विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे. जिन्होंने अजगर को मुश्किल से काबू में किया. इसके बाद वे उसे वन विभाग ले गए. वहीं, जहां जिला परिषद के सामने अजगर मिला है, उसके ठीक सामने पटेल मैदान में शाम के समय गरबा रास का आयोजन भी किया जा रहा था. गनीमत रही कि अजगर उस समय वहां नहीं पहुंचा नहीं तो वहां काफी दिक्कतें हो सकती थी.
यह भी पढ़ें- अजमेर: नर्सिंग कर्मियों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश
इसी बीच समय रहते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से अजगर को काबू में कर लिया. अजगर को पकड़ने वनपाल अधिकारी सत्यनारायण और अमित भटनागर पहुंचे. जिन्होंने अजगर को पकड़ते हुए उसे एक कट्टे में में डालकर ले गए.