ETV Bharat / city

अजमेरः भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा...CM के नाम दिया शिकायती पत्र

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:13 PM IST

अजमेर में अधिवक्ता राजेश टंडन ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र दिया. पत्र के माध्यम से उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर कारवाई करने की मांग की.

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, Bhamashah Health Insurance Scheme
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में फर्जीवाड़ा

अजमेर. वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेस नेता राजेश टंडन ने जिले की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. जिसके बाद अधिवक्ता ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र दिया. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑडिट रिपोर्ट में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा वित्तीय हानि पहुंचाने का मामला उजागर किया है.

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में फर्जीवाड़ा

टंडन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरनल ऑडिट रिपोर्ट जुलाई 2019 में हुई थी. जिसमें राजस्थान की इंटरनल ऑडिट कमिटी ने दो करोड़ 8 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितताएं धोखाधड़ी और माल में प्रैक्टिस होना सिद्ध हुआ है. जिसमें से तीन करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक हदय रोग विभाग के पैकेज निरस्त हुए हैं. उसके विरुद्ध इससे अधिक रुपयों का लाइफ लाइन से सामान खरीदा गया. जिसकी देनदारी अब और बन गई है. वहीं, कुल नुकसान सरकार को करीब 8 करोड़ से ज्यादा का हुआ है. निरस्त पैकेज के विरुद्ध बीमा कंपनी से कुछ भी पैसा नहीं मिला है.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गंगवार का बड़ा बयान, कहा- नए श्रम कानूनों को लेकर किसी का विरोध हमारे पास नहीं आया

इस पूरे मामले में टंडन ने उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर कारवाई करने, प्रकरण को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से उचित जांच कार्रवाई भिजवाने, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. अधिवक्ता राजेश टंडन द्वारा इससे पहले भी कई सरकारी योजनाओं में करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप लगाया है. जिसमें उनके द्वारा लगातार जांच की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि अधिकारी सरकार को कितना नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

अजमेर. वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेस नेता राजेश टंडन ने जिले की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. जिसके बाद अधिवक्ता ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र दिया. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑडिट रिपोर्ट में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा वित्तीय हानि पहुंचाने का मामला उजागर किया है.

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में फर्जीवाड़ा

टंडन ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरनल ऑडिट रिपोर्ट जुलाई 2019 में हुई थी. जिसमें राजस्थान की इंटरनल ऑडिट कमिटी ने दो करोड़ 8 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितताएं धोखाधड़ी और माल में प्रैक्टिस होना सिद्ध हुआ है. जिसमें से तीन करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक हदय रोग विभाग के पैकेज निरस्त हुए हैं. उसके विरुद्ध इससे अधिक रुपयों का लाइफ लाइन से सामान खरीदा गया. जिसकी देनदारी अब और बन गई है. वहीं, कुल नुकसान सरकार को करीब 8 करोड़ से ज्यादा का हुआ है. निरस्त पैकेज के विरुद्ध बीमा कंपनी से कुछ भी पैसा नहीं मिला है.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गंगवार का बड़ा बयान, कहा- नए श्रम कानूनों को लेकर किसी का विरोध हमारे पास नहीं आया

इस पूरे मामले में टंडन ने उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर कारवाई करने, प्रकरण को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से उचित जांच कार्रवाई भिजवाने, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. अधिवक्ता राजेश टंडन द्वारा इससे पहले भी कई सरकारी योजनाओं में करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप लगाया है. जिसमें उनके द्वारा लगातार जांच की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि अधिकारी सरकार को कितना नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.