अजमेर. आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ ने सोमवार को आंगनबाड़ी पाठशाला पर कार्यरत आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाने और प्रभारी संविदा कर्मी की तरह आशा सहयोगिनी को कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
आशा सहयोगिनियों ने दिए ज्ञापन में बताया कि आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाने के साथ दीपावली का बोनस भी दिया जाए. वहीं श्रम विभाग एक्ट के तहत उच्च कुशल कार्य का लाभ देने वाली आशा सहयोगनियों को एनएम के नाम का दर्जा मिले. साथ ही आशा सहयोगिनी को पद पर रहते हुए B.Ed में बीएसटी कोर्स के अनुमति देने और रिटायर होने पर दो वर्ष पेंशन देने की मांग भी उठाई है.
पढ़ें- हम करें तो बाड़ेबंदी, बीजेपी करे तो सांस्कृतिक आदान-प्रदान: रघु शर्मा
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आशा सहयोगिनी के लिए ठोस कदम नहीं उठने से उन्हें मायूसी झेलनी पड़ रही है जहां उनके मानदेय बढ़ाने को लेकर लगातार आशा सहयोगिनी द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन इस ओर ना ही चिकित्सा राज्य मंत्री रघु शर्मा और ना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आशा सहयोगनियों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन की राह पकड़ेंगें.