अजमेर. राजस्थान सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने अजमेर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में लोक अभियोजकों की नियुक्ति कर दी है. इस आदेश के बाद से वकीलों में खुशी की लहर है.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार एडवोकेट विवेक पाराशर को अजमेर सेंशन कोर्ट का लोक अभियोजक बनाया गया है. वहीं अलग-अलग पदों पर नियुक्त कर दिया गया है. नियुक्ति के बाद गुरुवार को सभी पदाधिकारी गुरुवार को जिला न्यायालय पहुंचे. जिला न्यायालय में पहुंचे अभियोजकों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया.
वहीं पूर्व पदाधिकारियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन भी किया गया. जिसका सभी पदेन वकीलों को विदाई दी गई और नए पदाधिकारियों ने अपना पद ग्रहण कर लिया. इस दौरान जिला न्यायालय में मौजूदा अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाते हुए स्वागत किया.