ETV Bharat / city

अजमेर में शनिवार को होगी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक - राजस्थान न्यूज

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) कार्यकारिणी एवं महासमिति की बैठक आयोजित होगी. माल रोड स्थित गौड़ ब्राह्मण सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया जायेगा. बैठक में समस्त जिलों के महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न घटकों के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहेंगे.

ajmer news,  rajasthan news
अजमेर में शनिवार को होगी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की बैठक
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:12 PM IST

अजमेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) कार्यकारिणी एवं महासमिति की बैठक शनिवार को आयोजित होगी. माल रोड स्थित गौड़ ब्राह्मण सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया जायेगा. बैठक में समस्त जिलों के महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न घटकों के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहेंगे. महासंघ (एकीकृत) बैठक में कर्मचारियों की मांग सरकार बनवाने की रणनीति तैयार करेगा.

पढे़ं: पुजारी मौत मामले में धरना स्थल पर भिड़े दो ब्राह्मण नेता, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया बचाव

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष कांति शर्मा ने बताया कि महासंघ एकीकृत से जुड़े सभी संगठनों के जिला अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्षों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती और कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी मौजूद रहेंगे.

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत

शर्मा ने बताया कि राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में महासंघ एकीकृत से जुड़े सभी घटक दल बैठक में पोस्टर के विमोचन के बाद अपने-अपने जिलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार के पास कर्मचारियों की लंबित मांगे हैं, उन मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा,

सामंत कमेटी का निर्णय ढाई वर्ष से सरकार के समक्ष लंबित पड़ा है. संविदा कर्मचारियों के लिए बीडी कल्ला की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है. उसका निर्णय भी अभी तक नहीं आया है. कर्मचारियों को 8, 12, 24 और 32 का वेतनमान लागू किया जाए. मंत्रालयिक कर्मचारियों में की जा रही कटौती को रोकने की मांग भी शामिल है. बैठक में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ और महामंत्री राजेंद्र शर्मा मौजूद रहेंगे.

अजमेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) कार्यकारिणी एवं महासमिति की बैठक शनिवार को आयोजित होगी. माल रोड स्थित गौड़ ब्राह्मण सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया जायेगा. बैठक में समस्त जिलों के महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न घटकों के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहेंगे. महासंघ (एकीकृत) बैठक में कर्मचारियों की मांग सरकार बनवाने की रणनीति तैयार करेगा.

पढे़ं: पुजारी मौत मामले में धरना स्थल पर भिड़े दो ब्राह्मण नेता, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया बचाव

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष कांति शर्मा ने बताया कि महासंघ एकीकृत से जुड़े सभी संगठनों के जिला अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्षों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती और कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी मौजूद रहेंगे.

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत

शर्मा ने बताया कि राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में महासंघ एकीकृत से जुड़े सभी घटक दल बैठक में पोस्टर के विमोचन के बाद अपने-अपने जिलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार के पास कर्मचारियों की लंबित मांगे हैं, उन मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा,

सामंत कमेटी का निर्णय ढाई वर्ष से सरकार के समक्ष लंबित पड़ा है. संविदा कर्मचारियों के लिए बीडी कल्ला की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है. उसका निर्णय भी अभी तक नहीं आया है. कर्मचारियों को 8, 12, 24 और 32 का वेतनमान लागू किया जाए. मंत्रालयिक कर्मचारियों में की जा रही कटौती को रोकने की मांग भी शामिल है. बैठक में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ और महामंत्री राजेंद्र शर्मा मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.