अजमेर. शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढती जा रहीं हैं. अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को फिर से निशाना बनाया. चोरों ने मकान के ताले को तोड़कर घर में रखे करीब 2 लाख के जेवरात व 50 हजार की नकदी लेकर गायब हो गए.
पीड़ित ने आदर्श नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि उसका परिवार राजगढ़ गांव गया हुआ था. शाम को उनके पड़ोसियों का फोन आया कि उनके घर की जाली और मकान के ताले टूटे हुए हैं. लोगों ने बताया कि जब हम मकान के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. जानकारी के अनुसार 50 हजार की नगदी सहित करीब ढाई लाख रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
पढ़ें. ऑनलाइन पंजीयन व फसली ऋण वितरण में लाई जाएगी तेजी, 16 अगस्त से विशेष अभियान
पीड़िता ने आदर्श नगर थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.