अजमेर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को नगर पथ संचलन का आयोजन किया गया. यह पथ संचलन अजमेर आर एस एस कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरा. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया. इस दौरान आर एस एस कार्यकर्ता कदमताल के साथ चल रहे थे और लोगों में सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही थी.
वहीं, आर एस एस पदाधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में महानगर पद संचलन का आयोजन किया जाएगा. इस संचलन से पूर्व अजमेर शहर में विभिन्न मार्गों में पूर्वाभ्यास के तहत यह पथ संचलन निकाला गया है. जिससे कि कार्यकर्ताओं को परखा जा सके तथा पथ संचलन के तहत एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करने के साथ ही आपसी तालमेल को भी मुख्य रूप से देखा जा सके.
पढ़ेंः सिंगर फाजिलपुरिया पहुंचे अजमेर, ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाए चादर और अकीदत के फूल
आर एस एस संचलन में नन्हे नन्हे बच्चों ने हिस्सा लिया जो कदमताल करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से निकले. आर एस एस पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पथ संचलन में काफी लोगों को शामिल किया गया, जिससे आर एस एस की नीतियों को जाना जा सके.