अजमेर. नूपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले को अपना मकान और जमीन देने का एलान कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती की मुश्किलें (Salman Chishti Arrest Case) बढ़ रही हैं. पुलिस रिमांड अवधि के दौरान सलमान चिश्ती से हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. वहीं, उसने यूट्यूब चैनल पर जो विवादित वीडियो अपलोड किया था, उसकी तस्दीक भी हो चुकी है. सलमान चिश्ती इससे पहले भी कई विवादित वीडियो अपलोड कर चुका है.
पुलिस की साइबर सेल की टीम ने सलमान के मोबाइल और उसके सोशल मीडिया के सभी अकाउंट की भी जांच की है. बताया जा रहा है कि आरोपी सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी और नूपुर शर्मा की गर्दन काट कर लाने वाले को मकान और जायदाद देने का वीडियो उसके यूट्यूब चैनल पर (Police Recovered Salman Chishti Controversial Video) मिल गया है. इस वीडियो के अलावा कई विवादित वीडियो भी उसके यूट्यूब चैनल पर मिले हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि सोची समझी साजिश के तहत ही हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती ने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था.
ईद के मद्देनजर मामले में बोलने से कतरा रही पुलिस : शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में ईद की व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक के बाद बातचीत में आईजी रूपिंदर सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सावधानी बरतें. सोशल मीडिया पर कई छद्म नामों से विवादित सामग्री डाली जा रही हैं. इसके लिए आमजन को सजग रहना होगा. सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें. पीएफआई और उदयपुर मर्डर केस के अजमेर कनेक्शन के बारे में बोलने से आईजी कतराते रहे. उन्होंने बस इतना कहा कि तफ्तीश के बाद ही सच सामने आएगा.
पढ़ें : Salman Chishti Arrested: नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो जारी करने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार
पुलिस करेगी आरोपी सलमान चिश्ती को पेश : आरोपी सलमान चिश्ती का दरगाह थाना पुलिस ने जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया है. संभवत: शुक्रवार शाम को पुलिस कोर्ट से सलमान चिश्ती के रिमांड का आग्रह करेगी. बताया जा रहा है कि आरोपी सलमान चिश्ती के इलाज को लेकर Salman Chishti threatening Video to Nupur Sharma) कुछ कागजात परिजनों ने पुलिस को सौंपे हैं. जाहिर है सलमान चिश्ती को राहत दिलाने के लिए भी प्रयास उसके परिजनों की ओर से शुरू हो चुके है.
अब 10 जुलाई तक पुलिस रिमांड में रहेगा आरोपी सलमान चिश्ती : दरगाह थाने के हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती को 2 दिन की रिमांड अवधि के समाप्त होने के बाद शुक्रवार शाम को न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर पुलिस ने उसे पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 2 दिन का रिमांड दिया. बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से इस बार भी पुलिस आरोपी सलमान चिश्ती को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई.
दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी सलमान चिश्ती से नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले वीडियो के संबंध में पूछताछ की गई है. आरोपी से अनुसंधान के तहत वीडियो बनाने में सहयोग करने वाले अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जानी है. इसको लेकर कोर्ट से 3 दिन का रिमांड मांगा गया था. आरोपी सलमान चिश्ती को न्यायिक मजिस्ट्रेट अजंता अग्रवाल के घर पर पेश किया गया. जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 2 दिन के रिमांड पर उसे पुलिस को सौंपा है. 10 जुलाई तक आरोपी पुलिस रिमांड में है. उन्होंने बताया कि वीडियो बनाने और उसे उकसाने वाले अन्य लोगों के बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. फिलहाल, यह अनुसंधान का विषय है.
कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती : आरोपी सलमान चिश्ती को कड़ी सुरक्षा के साथ दरगाह थाने से लोहागल स्टेट न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर पेशी के लिए लाया गया. इस पूरे मामले को पुलिस ने गोपनीय रखा. दरअसल, सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद उसकी सुरक्षा पुलिस के लिए जरूरी हो गई है. यही वजह है कि सुरक्षा कारणों की वजह से उसे पुलिस कोर्ट में भी पेश करने नहीं ला रही है. हालांकि, इस बार पेशी के दौरान सलमान चिश्ती की नौटंकी देखने को नहीं मिली. पुलिस के घेरे में वह चुपचाप गाड़ी से निकलकर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुआ और वापस चुपचाप गाड़ी में बैठ गया.