अजमेर: जिले में कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम ने गुरुवार को ग्लोबल हैंड वाश डे पर रैली निकालकर लोगों को हाथ धोने का संदेश दिया. नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उन स्थानों पर गए जहां गरीब तबके के लोग रहते हैं. निगम कर्मियों ने लोगों को बार-बार हाथ धोने के लाभ के बारे में जानकारी दी. जाहिर है कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोना भी महत्वपूर्ण उपाय है.
ETV भारत से बातचीत में नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देश पर अजमेर नगर निगम का कोरोना के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान जारी है. रलावता ने बताया कि गुरुवार को ग्लोबल हैंड वॉश डे के रूप में मनाया जा रहा है. अभियान में हैंड वॉश की थीम को जोड़ा गया है. इसके तहत निगम के अधिकारी और कर्मचारी सड़क किनारे रहने वाले गरीब तबके के लोगों को हाथ धोने के फायदों के बारे में बता रहे हैं.
उन्होंने बताया कि लोगों को न सिर्फ हाथ धोने के फायदे बताए जा रहे हैं, बल्कि हाथ धोने के सही तरीके भी सिखाए जा रहे हैं. इस दौरान गरीब तबके के लोगों को मास्क के साथ-साथ हाथ धोने के लिए साबुन भी बांटे जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं: SMS मेडिकल कॉलेज के इंटर्न चिकित्सक भूख हड़ताल पर, वेतन बढ़ाने की कर रहे मांग
रलावता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने के साथ-साथ बार-बार हाथ धोना भी जरूरी है, ताकि कोरोना का संक्रमण फैले नहीं. यही वजह है कि ग्लोबल हैंड वॉश डे के दिन गरीब तबके के लोगों को हाथ बार-बार धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उसके लिए नगर निगम का एक पानी का टैंक रैली में साथ चल रहा है. साथ ही स्लोगन के माध्यम से भी हाथ धोने का जागरूकता संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत अलग-अलग थीम के माध्यम से आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.