अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह प्रमुख सैय्यद जैनुअल आबेदीन अली खान ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से गुजारिश की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन का साथ दें.
इसके अलावा दरगाह दीवान ने मुल्क में जहां भी लोग धरने प्रदर्शन पर लोग बैठे हुए हैं, उनसे अपील की कि कुछ वक्त के लिए वे अपने धरने प्रदर्शन को खत्म कर, इस महामारी से निपटने के लिए सरकार का साथ दें. दरगाह प्रमुख आबेदीन ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी को एक साथ खड़े होना होगा और कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ काम करना होगा.
राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह किया कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें और दरगाह शरीफ पर ना आएं. उन्होंने कहा कि गत 31 मार्च तक के लिए दरगाह शरीफ को जायरीनों के लिए बंद कर दिया गया है. जब तक देश इस महामारी से बाहर नहीं निकल जाता, तब तक सभी लोग अपने घरों पर रहे और किसी भी जगह की यात्रा ना करें.
पढ़ें: भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू, दूसरे दिन भी बंद रहे बाजार
आबेदीन ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर इस पैगाम को देशवासियों के लिए जारी किया है. जहां राजस्थान में धारा 144 को भी लागू कर दिया गया है. किसी भी तरह के सामूहिक सम्मेलन धार्मिक सम्मेलन या समूह पर पाबंदी लगा दी गई है. उस को ध्यान में रखते हुए सभी होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने सभी से यह भी कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए लोग घरों में बैठकर दुआएं करें.